Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Live EID: जानिए कैसी चल रही है फिल्म, दर्शकों ने दिए ऐसे रिव्यू

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Eid 2023: सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का इंतजार खत्म हो गया है. फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है, इसी के साथ अब दर्शकों के रिएक्शन्स भी आने लगे हैं.  

Written by - Bhawna Sahni | Last Updated : Apr 21, 2023, 02:21 PM IST
  • 'किसी का भाई किसी की जान' का इंतजार हुआ खत्म
  • सलमान खान के फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट है
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Live EID: जानिए कैसी चल रही है फिल्म, दर्शकों ने दिए ऐसे रिव्यू
Live Blog

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Eid 2023: सलमान खान ने इस बार 'किसी का भाई किसी की जान' के रूप में अपने चाहने वालों को स्पेशल ईदी दे दी है. फैंस लंबे वक्त से उनकी इस फिल्म के लिए एक्साइटेड थे. अब आखिरकार दर्शकों का इंतजार खत्म हो गया है. फिल्म में पूजा हेगड़े, साउथ सुपरस्टार वेंकटेश दग्गुबाती, भूमिका चावला, जगपति बाबू, शहनाज गिल, सिद्धार्थ जियल, सिद्धार्थ निगम, पलक तिवारी, जस्सी गिल और विनाली भटनागर जैसे सितारे भी अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं.

 

21 April, 2023

  • 14:20 PM

    Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: रिलीज होते ही सलमान खान की फिल्म HD प्रिंय में ऑनलाइन लीक हो गई है.

  • 12:31 PM

    Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: ढोल-नगाड़ों के साथ फैंस ने किया सलमान खान का स्वागत

  • 12:17 PM

    Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: फिल्म के सेकंड हाफ में बेशक जबरदस्त एक्शन का तड़का लगाया गया है, इसके बाद इंटरवेल के बाद की फिल्म को बोरिंग कहा जा रहा है.

  • 12:15 PM

    Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: सलमान खान ही नहीं, शहनाज गिल को भी बड़े पर्दे पर देखकर दर्शक फिदा हो गए हैं.

  • 12:13 PM

    Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' औसत फिल्म मानी जा सकती है. अगर वीकेंड पर आप परिवार के साथ कोई फिल्म देखने का प्लान बना रहे हैं, तो ये फिल्म देखना बुरा ऑप्शन नहीं है.

  • 12:11 PM

    Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: फिल्म में एक बार फिर से सलमान खान का दमदार एक्शन देखने को मिल रहा है.

  • 12:09 PM

    Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: फिल्म को जिस तरह की प्रतिक्रिया मिल रहा है, उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह फिल्म पहले दिन करीब 20 करोड़ रुपये तक का कारोबार कर सकती है.

  • 12:08 PM

    Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: फिल्म में भाग्यश्री और उनके बेटे अभिमन्यु दसानी की भी झलक दिखी. हालांकि, ये दोनों सिर्फ कैमियो रोल में हैं.

  • 11:42 AM

    Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: थिएटर से बाहर आते दर्शकों ने कहा सुपरहिट फिल्म

  • 11:32 AM

    Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: रितेश देशमुख ने बांधे सलमान खान की फिल्म की तारीफों के पुल.

  • 11:30 AM

    Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: फिल्म का सेकंड हाफ एक्शन ने भरपूर है. उम्मीद की जा रही है कि लोग भारी तादात फिल्म देखने जाएंगे.

  • 11:21 AM

    Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: झूमे फैंस

    फिल्म के फर्स्ट डे फर्स्ट शो में सलमान को देखते ही क्रेजी फैंस थिएटर्स में ही खुशी से झूम उठे.

  • 11:19 AM

    Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: सलमान खान का स्वैग

    एक यूजर ने फरहाद सामजी के निर्देशन और कोरियोग्राफर की काफी तारीफ की है. फिल्म के इंटरवेल और क्लाइमेक्स को इसकी यूएसपी बताया जा रहा है. वहीं सलमान के स्वैग पर फिर दुनिया फिदा हो गई है.

  • 11:13 AM

    Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: हिन्दुस्तानी मसाला है फिल्म

    सलमान खान की फिल्म की वाह-वाही करते हुए एक यूजर ने फिल्म देखने के बाद इसे एंटरटेनर बताया है. साथ ही उन्होंने सलमान की उस बात को भी सही साबित होते हुए बताया, जिसमें एक्टर ने कहा था कि ये फिल्म एक परफेक्ट हिन्दुस्तानी मसाला है.

  • 11:05 AM

    Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: पैसा वसूल फिल्म

    ट्विटर पर दर्शक लगातार अपने रिव्यू दे रहे हैं. एक यूजर ने 'किसी का भाई किसी की जान' को पैसा वसूल फिल्म बताया है. फिल्म के डायलॉग्स की खूब तारीफ हो रही है. हालांकि, इंटरवल से पहले तक की फिल्म को ही मजेदार बताया जा रहा है.

  • 10:45 AM

    Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: डीसेंट एंटरटेनर है फिल्म

    एक यूजर ने फिल्म का रिव्यू देते हुए बताया है कि पहला हाफ शानदार है, लेकिन दूसरे हाफ में कोई खास सीन्स देखने को नहीं मिले हैं. हालांकि, कोई डल सीन्स भी नहीं थे. फिल्म के गानों की तारीफ हो रही है.

  • 10:39 AM

    Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: फिल्म स्पेशल स्क्रीनिंग में शहनाज का जलवा

    गुरुवार की रात को फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. इस दौरान फिल्म की पूरी स्टार कास्ट शामिल तो हुई. ऐसे में सभी की नजरें शहनाग गिल पर टिकी रह गईं. ब्राउन गाउन में एक्ट्रेस बहुत खूबसूरत दिख रही थीं.

  • 10:37 AM

    Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: सलमान खान के फैंस ने काटा केक

    त्रिपुरा में सलमान खान के फैंस के बीच एक अलग ही दीवानगी देखने को मिली. फिल्म की रिलीज के साथ उनके एक फैन क्लब ने फिल्म से 'भाईजान' के लुक वाला एक कटआउट लगाया और इसके बाद केक कट किया.

  • 10:33 AM

    Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: कई लोगों को नहीं पसंद आई फिल्म

    जहां एक ओर सलमान खान के फैंस उन्हें पर्दे पर देख खुशी से फूले नहीं समां रहे हैं, वहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें भाईजान की इस फिल्म से काफी निराशा हुई है.

  • 10:30 AM

    Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: फिल्म में दिखी सतीश कौशिक की झलक

    सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' में आखिरी बार दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक को देखकर भी दर्शक भावुक हो रहे हैं. 

  • 10:27 AM

    Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: लगातार मिल रहे हैं रिव्यू

    फिल्म के फर्स्ट आफ तक की कहानी दिलचस्प और इंटरटेनिंग बताई जा रही है. सलमान खान को हर बार की तरह फैंस का खूब प्यार मिल रहा है.

  • 10:22 AM

    Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: ब्लॉकबस्टर बताई फिल्म

    ईद के खास मौके पर रिलीज हुई सलमान खान की इस फिल्म का फैंस को लंबे वक्त से इंतजार था. फैंस तो इसे ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर का कहना है कि बॉलीवुड में आखिरकार एक फैमिली एंटरटेनमेंट फिल्म लौट आई है. फिल्म की गति के मुताबिक गाने अच्छे और उम्मीद से बेहतर हैं.

  • 10:18 AM

    Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: शाहरुख खान की 'पठान' से हुई फिल्म की तुलना

    'पठान' से की जा रही है 'किसी का भाई किसी की जान की तुलना'. एक यूजर का तो कहना है कि सलमान की फिल्म कंटेंट और एंटरटेनमेंट के मामले में 'पठान' में भी बेहतर है.

  • 23:53 PM

    Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Live: पंजाब में भी दिखा जलवा

    दिल्ली और मुंबई में ही नहीं, बल्कि पंजाब के जलंधर में भी सलमान खान की फिल्म के लिए क्रेज देखने को मिल रहा है.

  • 23:44 PM

    Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Live: एडवांस में बुक चुके हैं टिकट्स

    सोशल मीडिया के मुताबिक, 'किसी का भाई किसी की जान' के एक दिन में 145 हजार टिकट्स बिक चुके हैं, जिससे फिल्म अभी से 3.52 करोड़ रुपये कमा चुकी है.

  • 23:43 PM

    Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Live: विजेंद्र सिंह ने सलमान संग शेयर की फोटो

    सलमान खान की इस फिल्म के लिए आम फैंस के अलावा मशहूर हस्तियों में काफी उत्सुकता देखने को मिल रही है. फिल्म में बॉक्सर विजेंद्र सिंह भी नजर आने वाले हैं.

  • 23:07 PM

    Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Live: बुक करें टिकट्स

    सलमान खान फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस ने 'किसी का भाई किसी की जान' की टिकट बुकिंग के साथ फैंस के साथ लिंक्स भी शेयर किए हैं

     

ट्रेंडिंग न्यूज़