Parineeti-Raghav Wedding Card: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी का कार्ड आया सामने, जानिए किस दिन है कौन सी रस्म

Parineeti-Raghav Wedding Card: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी का कार्ड सामने आ गया है. इसी के साथ अब दोनों की शादी की डेट पर आधिकारिक मुहर भी लग चुकी है. दोनों के चाहने वालों के बीच उत्सुकता दोगुनी हो गई है.  

Written by - Bhawna Sahni | Last Updated : Sep 13, 2023, 07:16 PM IST
  • परिणीत जल्द बनने जा रही हैं राघव का दुल्हन
  • उदयपुर में 24 सितंबर को हैं दोनों की शादी
Parineeti-Raghav Wedding Card: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी का कार्ड आया सामने, जानिए किस दिन है कौन सी रस्म

नई दिल्ली: Parineeti-Raghav Wedding Card: परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और राघव चड्ढा (Raghav Chadha) की शादी को लेकर लंबे समय से चर्चा बनी हुई है. अब दोनों की शादी का कार्ड भी सामने आ गया है. इस कार्ड में शादी की सभी रस्मों की तारीख लिखी है. इस कार्ड के मुताबिक, परिणीति और राघव 24 सितंबर को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. सभी रस्में पंजाबी रीति-रिवाजों से की जाएगी. वहीं, शादी के सभी कार्यक्रमों का आयोजन उदयपुर के होटल लीला और ताज लेक पैलेस में किया गया है.

यहां देखिए शादी के सारे फंक्शन्स

शादी की फंक्शन्स 23 सितंबर से शुरू कर दिए जाएंगे. संगीत सेरेमनी में जबरदस्त आयोजन किया गया है. संगीत के फंक्शन में 90's का थीम रखी गई है. इसी दिन परिणीति की चूड़ा रस्म भी रखी गई है. फंक्शन्स की लिस्ट कुछ इस प्रकार तैयार की गई है-

चूड़ा सेरेमनी- 23 सितंबर, सुबह 10:00 बजे 
संगीत- 23 सितंबर, शाम 7:00 बजे
राघव की सेहराबंदी- 24 सितंबर, दोपहर 1:00 बजे
बारात- 24 सितंबर, दोपहर 2:00 बजे
जयमाला- 24 सितंबर, शाम 3:30 बजे
फेरे- 24 सितंबर, शाम 4:00 बजे
विदाई- 24 सितंबर, शाम 6:30 बजे
रिसेप्शन- 24 सितंबर, शाम 8:30 बजे 

13 मई को हुई थी सगाई

गौरतलब है कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने इसी साल 13 मई को सगाई की थी. यह फंक्शन दिल्ली के कपूरथला हाउस में आयोजित किया गया था. इस दौरान के परिवार के सदस्यों के अलावा कई फिल्मी और राजनीतिक हस्तियों ने भी शिरकत की थी. इसके बाद से दोनों के फैंस को इनकी शादी का बेसब्री से इंतजार था. सगाई के बाद से ही शादी की तारीख पर कई कयास भी लगाए गए.

इस फिल्म के कारण भी चर्चा में हैं परिणीति

दूसरी ओर परिणीति के वर्क फ्रंट की बात करें तो इस समय एक्ट्रेस के पास  अमर सिंह चमकीला की बायोपिक 'चमकीला' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में परिणीति को दिलजीत दोसांझ के साथ लीड रोल में नजर आएंगीं. यह फिल्म सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler: ईशान की पार्टी में सुलेखा लगाएगी जमकर ठुमके, ईशा की एंट्री से मचेगा धमाल

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़