नई दिल्ली: साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) का टीजर रिलीज होते ही यह विवादों में फंस गई है. फिल्म की कई चीजों को लेकर लोगों ने सवाल खड़े कर दिए हैं. खासतौर पर रावण के रूप में नजर आ रहे सैफ अली के लुक ने सभी को निराश किया है. अब फिल्म को राजनीतिक आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ रहा है. अब इस पूरे हंगामे में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भी अपनी नाराजगी जाहिर कर दी है.
ब्रजेश पाठक ने निकाला 'आदिपुरुष' पर गुस्सा
हाल ही में फिल्म पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए ब्रजेश पाठक ने कहा, 'किसी को भी लाखों हिंदुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा.' इस फिल्म को लेकर कई संतों ने 'आदिपुरुष' में देवताओं के चित्रण पर आपत्ति जताई है और फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. भाजपा सांसद साक्षी महाराज का कहना है, 'फिल्म हिंदू देवी-देवताओं का मजाक बनाती है.'
रावण के लुक पर भड़के साक्षी महाराज
साक्षी महाराज ने आगे कहा, 'फिल्म में रावण एक मुस्लिम आक्रमणकारी की तरह दिखता है, जबकि हनुमान की छवि को मान्यता से परे विकृत कर दिया गया है, जो बेहद निंदनीय है. फिल्म निर्माताओं को लगता है कि वे सिनेमाई स्वतंत्रता के किसी भी स्तर से दूर हो सकते हैं. इसकी अनुमति नहीं दी जा सकती.'
अयोध्या के पुजारी भी हुए 'आदिपुरुष' पर नाराज
दूसरी ओर राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी महंत सत्येंद्र दास ने कहा, 'किसी को भी हिंदू पौराणिक कथाओं को गलत तरीके से पेश करने और हिंदू देवी-देवताओं की छवि को विकृत करने की अनुमति नहीं दी जा सकती.' हिंदू राष्ट्र सेना के एक फ्रिंज संगठन के सुनील राज ने कहा कि फिल्म के टीजर में माता सीता को भी खराब रोशनी में दिखाया गया है. 'वह एक देवी की तुलना में एक फिल्म की नायिका की तरह दिखती हैं. हम फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे.'
इस दिन रिलीज हो रही है 'आदिपुरुष'
गौरतलब है कि 'आदिपुरुष', महाकाव्य रामायण पर आधारित एक 'हिंदू पौराणिक' फिल्म है जिसमें अभिनेता प्रभास भगवान राम, सैफ अली खान रावण के रूप में और कृति सेनन माता सीता के रूप में हैं. फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है. यह अगले साल यानी 12 जनवरी 2023 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है.
ये भी पढ़ें- निर्देशक लोकेश रामचंद्रन ने की आत्महत्या, लंबे वक्त से पत्नी संग चल रहा था विवाद!