Chaiyya Chaiyaa Song: रवीना टंडन ने सिर्फ इस वजह से ठुकरा दिया था सॉन्ग, मलाइका अरोड़ा की बदल गई किस्मत

Chaiyya Chaiyaa Song: सुपरहिट सॉन्ग 'छैया छैया' में मलाइका अरोड़ा के जबरदस्त डांस स्टेप्स आज भी लोग कॉपी करने की कोशिश करते हैं. कम ही लोग जानते हैं कि इस गाने का ऑफर पहले रवीना टंडन को मिला था.

Written by - Bhawna Sahni | Last Updated : Apr 12, 2023, 03:24 PM IST
  • रवीना टंडन होतीं 'छैया छैया' सॉन्ग का हिस्सा
  • रवीना ने इस वजह से ठुकरा दिया था गाना
Chaiyya Chaiyaa Song: रवीना टंडन ने सिर्फ इस वजह से ठुकरा दिया था सॉन्ग, मलाइका अरोड़ा की बदल गई किस्मत

नई दिल्ली: मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) इंडस्ट्री में अपने बेहतरीन डांसिंग स्टाइल से लिए जानी जाती हैं. उन्होंने कई फिल्मों में जबरदस्त आइटम सॉन्ग्स के जलवे बिखेरे हैं. उनके अब तक के लगभग सभी गाने हिट रहे हैं. खासतौर पर मलाइका को उनके सॉन्ग 'छैया छैया' के लिए आज भी खूब नवाजा जाता है. हालांकि, कम ही लोग जानते हैं कि ये गाना मलाइका से पहले रवीना टंडन (Raveena Tandon) को ऑफर हुआ था.

90 के दशक में था Raveena Tandon का जलवा

90 का दशक वो दौर था जब रवीना ने अपने हर अंदाज से दुनियाभर के लोगों को घायल किया हुआ था. उनकी खूबसूरती और एक्टिंग ही नहीं, बल्कि रवीना का डांसिंग स्टाइल लोगों को दीवाना बना रहा था. उनकी फिल्मों के लगभग सभी गाने शानदार होते थे. जहां एक ओर रवीना के लिए दर्शकों की दीवानगी बढ़ती जा रही थी, वहीं उन्हें लगातार कई नए ऑफर्स भी मिल रहे हैं. अब रवीना खुद ही खुलासा किया है कि उन्होंने 'छैया छैया' सॉन्ग ठुकरा दिया था.

सिर्फ इस वजह से रवीना ने ठुकरा दिया गाना

1998 में रिलीज हुई मणिरत्नम के निर्देशन में बनी फिल्म 'दिल से' में शाहरुख खान, मनीषा कोइराला और प्रीति जिंटा को लीड रोल में देखा गया था. इस फिल्म के गाने  एआर रहमान ने सजाए थे. मेकर्स ने रवीना को इस फिल्म में 'छैया छैया' का हिस्सा बनने के लिए अप्रोच किया था, लेकिन एक्ट्रेस ने इसे सिर्फ इसलिए ठुकरा दिया क्योंकि वह स्टीरियोटाइप नहीं बनना चाहती थीं.

रवीना नहीं बनाना चाहती थीं अपनी ऐसी इमेज

रवीना ने हाल में अपने एक इंटरव्यू में बताया, 'फिल्म 'रक्षक' का गाना 'शहर की लड़की' हिट होने के बाद मुझे लगातार कई आइटम सॉन्ग्स के ऑफर्स मिल रहे थे. 'छैया छैया' भी ऑफर हुआ, लेकिन मैंने इसे करने से इंकार कर दिया, क्योंकि उन दिनों में स्टीरियोटाइप बनना बहुत आसान होता था. मैं नहीं चाहती थी कि लोगों के दिमाग में एक इमेज सेट हो जाए और इसीलिए मैंने 'छैया छैया' सॉन्ग छोड़ दिया.'

रवीना के गाने होते थे हिट

बता दें कि रवीना के बाद 'छैया छैया' सॉन्ग मलाइका अरोड़ा को मिला और यही से उनकी पॉपुलैरिटी में चार चांद लग गए. दूसरी ओर रवीना का कहना है कि उनके ज्यादातर गाने इस वजह से भी हिट हुए हैं, क्योंकि लोगों को लगने लगा था कि रवीना जिस भी फिल्म में होगी उसके गाने तो कम से कम अच्छे ही मिलेंगे. एक्ट्रेस को इस बात पर बहुत गर्व भी महसूस होता है. 

इस फिल्म के कारण चर्चा में हैं रवीना टंडन

रवीना के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर बात करें तो इस समय वह 'घुड़चड़ी' टाइटल से बन रही अगली फिल्म को लेकर चर्चा में बनी हुई है. पिछले बार एक्ट्रेस साउथ सुपरस्टार यश की पैन इंडिया फिल्म 'केजीएफ: चैप्टर 2' में नजर आई थीं.

ये भी पढ़ें- Aditya Roy Kapur के साथ रिलेशनशिप में हैं Ananya Panday? मां भावना ने यूं किया रिएक्ट

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़