सलमान खान के घर के बाहर हुए हमले पर एक्स-गर्लफ्रेंड सोमी अली का रिएक्शन, बोलीं- 'बिश्नोई लीडर उन्हें...'

पिछले ही दिनों सलमान खान के घर हमला होने के बाद से ही सुपरस्टार के चाहने वाले उनके लिए काफी परेशान हैं. ऐसे में हर किसी को उनकी सुरक्षा की चिंता सताने लगी है. इस हमले के बाद कई सितारों ने उनसे मुलाकात भी की. इसी बीच अब इस हमले पर एक्टर की एक्स-गर्लफ्रेंड सोमी अली का रिएक्शन भी आ गया है.  

Written by - Bhawna Sahni | Last Updated : May 11, 2024, 02:10 PM IST
    • सलमान के परेशान दिखीं सोमी अली
    • बिश्नोई ट्राइब के लीडर से कहीं ये बात
सलमान खान के घर के बाहर हुए हमले पर एक्स-गर्लफ्रेंड सोमी अली का रिएक्शन, बोलीं- 'बिश्नोई लीडर उन्हें...'

नई दिल्ली: सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के घर 14 अप्रैल को हुई गोलीबारी के बाद से ही परिवार के सदस्य और दोस्तों सहित फैंस भी एक्टर की सुरक्षा को लेकर काफी परेशान हो गए हैं. इस हमले के बाद कई मशहूर हस्तियों ने सलमान से मुलाकात की. वहीं, एक इस मामले पर सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली का रिएक्शन भी आ गया है. उन्होंने एक्टर को लेकर चिंता जताते हुए उनकी सुरक्षा पर बात की है. सोमी का कहना है कि जब उन्हें इस हमले के बारे में जानकारी मिली तो वह हैरान रह गई थीं.

'मैं कभी नहीं चाहूंगी कि...'

सोमी अली ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा, 'सलमान खान के साथ फिलहाल जो हो रहा है. मैं अपने दुश्मन के लिए भी ऐसी कामना नहीं करूंगी, वह जिस दौर से गुजरे हैं, वो केवल वही समझ सकते हैं. मेरी प्रार्थनाएं उनके साथ हैं. चाहे कुछ भी हुआ हो, जो बीत गया उसे बीत जाने दो. मैं कभी नहीं चाहूंगी कि किसी के साथ भी ऐसा हो, चाहे वह सलमान हों, शाहरुख हों या मेरा पड़ोसी हो.'

सोमी ने की सलमान के लिए दुआ

सोमी ने अपनी बात पूरी करते हुए आगे कहा, 'मैं कभी नहीं चाहती कि सलमान या उनके परिवार को कोई भी दर्द सहना पड़े. मैं उन्हें हमेशा से केवल शुभकामनाएं देती हूं. मुझे और मेरी मां को जब इस घटना के बारे में पता चला, तो हम दंग रह गए. सलमान जो इस समय अनुभव कर रहे हैं, उससे कभी किसी को न गुजरना पड़े.'

सलमान की तरफ से मांगी माफी

सोमी ने कहा, 'गलतियां हम सभी करते हैं. यह ह्यूमन नेचर है, लेकिन अब किसी को जान से मारने के बारे में सोच रहे हैं तो आप अपनी लाइन क्रॉस कर रहे हैं. मैं कभी हंटिंग को सपोर्ट नहीं करती, लेकिन ये बात बहुत पुरानी हो गई है. उस समय सलमान यंग थे. मैं बिश्नोई ट्राइब के लीडर से विनती करना चाहती हूं कि वह अब सलमान को माफ कर दें. किसी भी जान लेना ठीक नहीं है चाहे वो कोई आम शख्स हो या सलमान खान. अगर आपको न्याय चाहिए तो अदालत में जाओ. मैं विश्नोई समाज से यही कहूंगी कि सलमान को मार देने से काला हिरण वापस नहीं आएगा. जो हो गया, सो हो गया.'

ये भी पढ़ें- अब्दु रोजिक की सगाई की फोटोज आईं सामने, होने वाली दुल्हन की दिखाई झलक

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़