इंतजार हुआ खत्म! इस दिन नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स'

नेटफ्लिक्स पर 8 दिसंबर को रिलीज होने वाली 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' एक कपल की दिल छू लेने वाली कहानी है, जिन्हें देखभाल के लिए एक अनाथ हाथी रघु दिया गया है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 14, 2022, 08:16 PM IST
  • 'द एलिफेंट व्हिस्पर्स' 8 दिसंबर को रिलीज होगी
  • ये कहानी कपल के सफर को फॉलो करती है
इंतजार हुआ खत्म! इस दिन नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स'

नई दिल्ली: नेटफ्लिक्स पर शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री 'द एलिमेंट व्हिस्परर्स' का प्रीमियर होने वाला है. इसकी तारीख सामने आ गई है. इस शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री को पिछले सप्ताह 10 नवंबर को सबसे बड़े और मशहूर डॉक्यूमेंट्री फेस्टिवल (डीओसी एनवाईसी 2022 फिल्म फेस्टिवल) में प्रदर्शित किया गया था.

8 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज

नेटफ्लिक्स पर 8 दिसंबर को रिलीज होने वाली 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' एक कपल की दिल छू लेने वाली कहानी है, जिन्हें देखभाल के लिए एक अनाथ हाथी रघु दिया गया है. कहानी कपल के सफर को फॉलो करती है, क्योंकि वे रघु की देखभाल और अस्तित्व को सुनिश्चित करने के लिए लगातार काम करते हैं.

हाथी के प्यार में पड़ जाता है कपल

शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री खूबसूरती से इस कहानी को पिरोती है कि कैसे कपल समय के साथ-साथ हाथी के प्यार में पड़ जाता है. दक्षिण भारत के जंगली इलाकों में जीवन की पृष्ठभूमि के खिलाफ सेट, 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' विदेशी वन्य जीवन, अविस्मरणीय जंगली स्थानों और इस स्थान को साझा करने वाले लोगों और जानवरों की सुंदरता पर प्रकाश डालता है.

कार्तिकी गोंसाल्वेस के निर्देशन में बनी है डॉक्यूमेंट्री

निर्माता गुनीत मोंगा कहते हैं, 'यह दिल को छू लेने वाला है और दक्षिणी भारत में वन्य जीवन और जंगली स्थानों की सुंदरता के साथ-साथ इस ग्रह पर न केवल प्रकृति बल्कि अन्य जीवित प्राणियों के साथ साझा किए गए सुंदर संबंध को उजागर करता है.' यह शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री कार्तिकी गोंसाल्वेस के निर्देशन में बनी पहली फिल्म है. इसका निर्माण सिख्या एंटरटेनमेंट के बैनर तले गुनीत मोंगा और सचिन जैन की ओर से किया गया है.

ये भी पढे़ं- समुद्र किनारे मस्ती करती दिखीं अदा खान, ट्रांसपेरेंट ड्रेस में बढ़ाया इंटरनेट का पारा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़