नई दिल्ली: एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की एक्टिंग का जादू तो लोगों पर खूब चला है. उन्होंने टीवी से लेकर बड़े पर्दे पर दर्शकों को अपनी अदाकारी का जौहर दिखाया है. वहीं, श्वेता जिस भी रोल को निभाती हैं, खुद को पूरी तरह उसमें ढाल लेती हैं. पर्दे पर बेशक एक्ट्रेस का कोई भी अंदाज दिखे, लेकिन असल जिंदगी में वह काफी बिंदास रहती हैं.
Shweta Tiwari के फोटोशूट ने बढ़ाई धड़कनें
श्वेता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने लगी हैं. अपने किसी भी प्रोजेक्ट के कारण वह चर्चा में आएं या न आएं, लेकिन इंस्टाग्राम पोस्ट की वजह से जरूर लोगों का ध्यान खींच लेती हैं. उनकी पोस्ट में अक्सर उनके फोटोशूट्स की झलक देखने को मिल जाती है. ऐसे में एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग भी तेजी से बढ़ती जा रही है, जो उनके हर नए लुक के लिए बेताब रहते हैं. इस बार श्वेता ने अपनी सादगी का जादू लोगों पर चलाया है.
श्वेता तिवारी ने लहंगे में भी दिखाईं सिजलिंग अदाएं
श्वेता ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं. इनमें उन्हें येलो कलर का लहंगा पहने हुए देखा जा रहा है. एक्ट्रेस ने इसके साथ डीपनेक डिजाइनर ब्लाउज कैरी किया है.
एक्ट्रेस ने अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए पिंक और व्हाइट पर्ल वाली हैवी ज्वेलरी कैरी की है. इसके साथ उन्होंने लाइट पिंकिश मेकअप किया है और बालों को ओपन रखा है.
42 की उम्र में भी काफी हॉट हैं श्वेता
इन फोटोज में श्वेता की अदाएं देख अंदाजा ही नहीं लगाया जा सकता कि वह 42 साल की हो चुकी हैं. आज भी वह बहुत फिट और ग्लैमरस दिख रही हैं. फैंस श्वेता की तस्वीरों पर से नजरें ही नहीं हटा पा रहे हैं. तेजी से उनका ये लुक फैंस के बीच वायरल हो रहा है. वहीं, इन तस्वीरों पर लाखों लाइक्स आ चुके हैं.
'अपराजिता' के कारण चर्चा में हैं श्वेता
श्वेता के वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों वह नए टीवी शो 'अपराजिता' को लेकर चर्चा में हैं. इस शो में उन्हें लीड रोल में देखा जा रहा है. यहां वह 3 बेटियों की सिंगल मदर की भूमिका निभाती हुई नजर आ रही हैं. फैंस इस शो को लेकर काफी उत्साहित हैं.
ये भी पढ़ें- VIDEO: पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान पर चढ़ा बोल्डनेस का रंग, ब्रालेट पहन दिखाए सिजलिंग मूव्स