नई दिल्ली: 'पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala Murder) की हत्या के बाद उनके केस में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. उनके निधन से फैंस के साथ ही पूरी म्यूजिक इंडस्ट्री शोक में डूबी हुई है. सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala)ने केवल पंजाब में ही नहीं बल्कि देश-विदेश में भी काफी नेम-फेम पाई है. उनके गानों ने लोगों के दिल में एक अलग जगह बनाई है,और ऐसा ही उनके हाल ही में रिलीज हुए आखिरी गाने के साथ हुआ है. रिलीज के बाद से ही गाने ने एक बार फिर सबके दिलों में उनकी यादों को ताजा कर दिया है, वहीं फैंस गाने को सुनकर काफी इमोशनल भी हो गए हैं.
विवादों में घिरा SYL सॉन्ग
उनका आखिरी गाना SYL पिछले दिनों रिलीज के बाद से ही इंटरनेट पर छाया हुआ है. एक तरफ रिलीज होते ही 'एसवायएल' सॉन्ग ने उनकी यादों को ताजा कर दिया है, तो वहीं दूसरी तरफ गाने के कारण मूसेवाला का नाम फिर से विवाद में घिर गया है.
गाने में दिवंगत पंजाबी सिंगर ने कई विवादित मुद्दों को उठाया है, जिसके कारण सोशल मीडिया पर बवाल खड़ा हो गया है.
विवाद का क्या है कारण
दरअसल सिद्धू मूसेवाला ने अपने लास्ट सॉन्ग में पंजाब और हरियाणा के बीच एसवायएल (सतलुज-यमुना लिंक) के मुद्दे को हाई लाइट किया है, जिसकी वजह से दोनों राज्यों के बीच बहुत तनाव रहता है.
इतना ही नहीं उन्होंने इसमें कृषि कानूनों को लेकर शुरू हुए किसान आंदोलन और लाल किले का भी मुद्दा उठाया है.
यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा गाना
यह गाना रिलीज होते ही तेजी से वायरल हो गया है, साथ ही यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. 'एसवायएल' के साथ ही सोशल मीडिया पर दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला का नाम भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है.
गान को 20 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. बता दें कि इस गाने को सिद्धू के ऑफिशियल चैनल पर कुछ दिन पहले रिलीज किया गया था.
ये भी पढ़ें- क्या इस वजह से टूट रहा है सुष्मिता सेन के भाई-भाभी का रिश्ता, बच्चे के जन्म के 6 महीने बाद लिया बड़ा फैसला!
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.