Mohanlal Birthday: एक साल में 34 फिल्मों में किया काम... 25 फिल्में हुईं सुपरहिट, बेहद इंटरेस्टिंग मोहनलाल का फिल्मी सफर

Mohanlal Birthday: साउथ सुपरस्टार मोहनलाल एक मस्टीटैलेंट एक्टर हैं. वह एक्टर होने के साथ-साथ शानदार प्रोड्यूसर, सिंगर और थिएटर आर्टिस्ट भी हैं. इतना ही नहीं मोहनलाल सफल बिजनेसमैन भी हैं.

Written by - Manushri Bajpai | Last Updated : May 21, 2024, 09:06 AM IST
  • 64 साल के हुए मोहनलाल
  • 400 से ज्यादा फिल्मों में कर चुके हैं काम
Mohanlal Birthday: एक साल में 34 फिल्मों में किया काम... 25 फिल्में हुईं सुपरहिट, बेहद इंटरेस्टिंग मोहनलाल का फिल्मी सफर

नई दिल्ली:Mohanlal Birthday: सुपरस्टार मोहनलाल आज अपना 64वां जन्मदिन मना रहे हैं. अपने चार दशक लंबे करियर में एक्टर ने करीब 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. एक्टर को पद्मश्री, पद्मभूषण और पांच बार नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है. इतना ही नहीं वह पहले ऐसे एक्टर हैं, जिन्हें आर्मी ने लेफ्टिनेंट कर्नल का पद दिया है. एक्टर ने एक साल में 34 फिल्मों में काम करके रिकॉर्ड बनाया है, जिसे अब तक किसी ने नहीं तोड़ा है.

केरल के छोटे से गांव में हुआ जन्म

एक्टर का पूरा नाम मोहनलाल विश्वनाथन है. एक्टर का जन्म केरल सरकार के पूर्व ब्यूरोक्रेट और लॉ सेक्रेटरी विश्वनाथन नायर और संथाकुमारी के घर 21 मई 1960 को एलनथूर गांव में हुआ था.  मोहनलाल तिरुवनंतपुरम में अपने पैतृक घर मुदावनमुगल में पले बड़े हैं. उन्होंने गवर्नमेंट मॉडल बॉयज हायर सेकेंडरी स्कूल, तिरुवनंतपुरम से स्कूलिंग की और महात्मा गांधी कॉलेज, तिरुवनंतपुरम से कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया.

बचपन से ही एक्टिंग में थी दिलचस्पी

मोहनलाल को बचपन से ही एक्टिंग का जुनून था. यही वजह है कि वो स्कूल में होने वाले प्ले में वह हमेशा हिस्सा लिया करते थे.  जब वो छठी क्लास में थे तो उन्होंने कंप्यूटर बॉय नाम के एक स्टेज प्ले में काम किया था, जिसमें उन्होंने नब्बे साल के व्यक्ति का किरदार कर सबको चौंका दिया था. 

एक साल में 34 फिल्मों में काम किया, 25 हिट रहीं

1986 के दौर में मोहनलाल अपने फिल्मी करियर के शानदार मुकाम पर था.  हर 15 दिन में एक्टर की एक फिल्म रिलीज होती थी. इतना ही नहीं, 1986 में एक साल के अंदर इनकी 34 फिल्में रिलीज हुई थीं, जो कि एक रिकॉर्ड है. खास बात ये है कि इन 34 फिल्मों में 25 फिल्में सुपरहिट साबित हुई थीं. उस दौर में मोहनलाल की हर साल लगभग 20 फिल्में रिलीज होती थीं.  अब तक वह 400 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें- Aditya Chopra Birthday: जब रानी मुखर्जी के लिए घर छोड़कर होटल में रहने को मजबूर हो गए थे आदित्य चोपड़ा, दिलचस्प है प्रेम कहानी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप

ट्रेंडिंग न्यूज़