Tiger 3: टॉवल पहन करना था एक्शन सीक्वेंस, इतनी तैयारियों के बाद हॉलीवुड एक्ट्रेस से भिड़ीं कैटरीना कैफ

Tiger 3: 'टाइगर 3' में कैटरीना कैफ एक बार फिर अपने एक्शन से हैरान करती नजर आ रही हैं. एक सीक्वेंस में एक्ट्रेस ने टॉवल पहनकर जबरदस्त एक्शन किया है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 27, 2023, 05:37 PM IST
    • सिर्फ टॉवल पहनकर किया था एक्शन
    • 2 सप्ताह की थी एक्शन के लिए तैयारी
Tiger 3: टॉवल पहन करना था एक्शन सीक्वेंस, इतनी तैयारियों के बाद हॉलीवुड एक्ट्रेस से भिड़ीं कैटरीना कैफ

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) जल्द ही सलमान खान (Salman Khan) के साथ फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) में नजर आने वाली हैं. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसमें एक्ट्रेस जबरदस्त एक्शन सीन्स करती नजर आ रही हैं. इसमें कैटरीना के अलावा हॉलीवुड एक्ट्रेस मिशेल ली ने भी अपने एक्शन से सबका ध्यान खींचा है. अब मिशेल इस सीक्वेंस को लेकर बात की है.

एक्शन के लिए की 2 हफ्तों तक तैयारी

मिशेल ने खुलासा किया कि कैटरीना और उन्होंने हमाम में सीन शूट करने से पहले 2 सप्ताह से अधिक अभ्यास किया था. उन्होंने कहा, 'जब हम इसकी शूटिंग कर रहे थे तो मुझे लगा कि सीन बहुत भव्‍य होगा. हमने कुछ हफ्तों तक फाइट सीखी और अभ्यास किया और फिर इसे शूट किया. सेट डिजाइन बिल्कुल भव्य था और फाइट वाकई मजेदार थी. यह एक अंतर्राष्ट्रीय फिल्म पर होना अद्भुत था.'

मिशेल ली ने की कैटरीना कैफ की तारीफ

मिशेल ने कैटरीना की तारीफ करते हुए कहा कि एक्शन सीन्स को बेहतर बनाने के प्रति उनके समर्पण ने उन्हें बहुत प्रभावित किया है. उन्होंने कहा, 'कैटरीना शालीन और पेशेवर थीं. उन्‍होंने इसे सटीक बनाने के लिए कड़ी मेहनत की. यह स्पष्ट था कि उन्हें कोरियोग्राफी का अनुभव था इसलिए उनके साथ काम करना बेहद आसान था. हमने खूब पसीना बहाया.'

टॉवल में एक्शन करना था चुनौतिपूर्ण

इस एक्शन सीन में मिशेल और कैटरीना सिर्फ टॉवल लपेटकर एक्शन करती दिख रही हैं. अब मिशेल ने टॉवल के साथ एक्शन सीक्वेंस शूट करने को चुनौतिपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा, 'फाइट सीन के दौरान शरीर पर टॉवल टिके रहना सबसे बड़ी चुनौती थी. कुछ मूव्‍स में टॉवल को सिल दिया गया, जिससे काफी मदद मिली.'

ये भी थी चुनौती

उन्होंने आगे कहा, 'एक और चुनौती सही दूरी पर एक-दूसरे पर हमला करने की थी ताकि यह खतरनाक और मजबूत होने के लिए काफी करीब दिखे, लेकिन इतना दूर कि वास्तव में एक-दूसरे को चोट न पहुंचे.'

12 नवंबर को रिलीज हो रही है फिल्म

बता दें कि यश राज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स की 'टाइगर 3' दिवाली के खास मौके पर रविवार, 12 नवंबर को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म में सलमान और कैटरीना के अलावा इमरान हाशमी, रेवती, रिद्धी डोगरा, विशाल जेठवा, कुमुद मिश्रा और रणवीर शौरी जैसे सितारे भी अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Sajini Shinde Ka Viral Video: समाज का खौफनाक चेहरा दिखाती है निम्रत कौर की फिल्म, सस्पेंस-थ्रिलर का मिलेगा डोज

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़