दिल्ली हिंसाः लोकसभा में क्या बोले अमित शाह, जानिए बड़ी बातें

गृहमंत्री ने कहा कि मेरे कहने पर ही एनएसए अजित डोभाल हिंसा प्रभावित इलाकों में दौरे के लिए गए. मैं राष्ट्रपति ट्रंप के दौरे के दौरान दिल्ली पुलिस के साथ था. लगातार बैठक ले रहा था. मैं ट्रंप के साथ आगरा, लंच या डिनर में नहीं गया था. मैं अगर हिंसा प्रभावित इलाकों में जाता तो पुलिस सुरक्षा के लिए मेरे पीछे लगी रहती. ऐसी गलियों में दंगे हुए जहां बाइक भी नहीं जा सकती है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 12, 2020, 03:47 PM IST
    • 27 फरवरी से अब तक 700 से अधिक एफआईआर हुई हैं, 2647 लोग हिरासत में लिए गए हैं. एफआईआर दोनों समुदाय के लोगों पर हुई है
    • 24 तारीख की रात को 10 बजे यूपी की बॉर्डर सील कर दी गई थी
दिल्ली हिंसाः लोकसभा में क्या बोले अमित शाह, जानिए बड़ी बातें

नई दिल्लीः लोक सभा में बुधवार को दिल्ली हिंसा को लेकर चर्चा हुई. इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने हिंसा को लेकर कई तथ्य और खुलासे सामने रखे. उन्होंने कहा कि भावनाओं को ध्यान में रखते हुए होली के बाद इस मुद्दे पर सदन में चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि दिल्ली में दंगा प्रभावित इलाकों में 20 लाख आबादी थी. 12 थाना के क्षेत्रों में हिंसा भड़की थी.

अमित शाह ने कहा, 'दिल्ली में हिंसा को राजनीतिक रंग देने की कोशिश की गई. दिल्ली पुलिस हिंसा की जांच कर रही है. दिल्ली पुलिस ने हिंसा को 36 घंटे के अंदर हिंसा पर काबू पा लिया गया.

लोकसभा में बोले अमित शाह, 'सोनिया और राहुल के बयानों ने जलाई दिल्ली'

लगातार रहा दिल्ली पुलिस के साथ
विपक्ष ने इस दौरान अमित शाह पर अमेरिकी राष्ट्रपति के कार्यक्रम में व्यस्त रहने पर सवाल उठाया. इस पर गृहमंत्री ने जवाब दिया कि मेरे कहने पर ही एनएसए अजित डोभाल हिंसा प्रभावित इलाकों में दौरे के लिए गए. मैं राष्ट्रपति ट्रंप के दौरे के दौरान दिल्ली पुलिस के साथ था. लगातार बैठक ले रहा था. मैं ट्रंप के साथ आगरा, लंच या डिनर में नहीं गया था.

मैं अगर हिंसा प्रभावित इलाकों में जाता तो पुलिस सुरक्षा के लिए मेरे पीछे लगी रहती. ऐसी गलियों में दंगे हुए जहां बाइक भी नहीं जा सकती है. गृहमंत्री ने और क्या कहा, बड़ी बातों पर एक नजर

दिल्ली दंगे: GIA की रिपोर्ट में खुलासा, अर्बन नक्सल और जेहादियों ने रची थी साजिश

गृहमंत्री ने कहा कि...

  • 27 फरवरी से अब तक 700 से अधिक एफआईआर हुई हैं, 2647 लोग हिरासत में लिए गए हैं. एफआईआर दोनों समुदाय के लोगों पर हुई है
  • दंगा प्रभावित इलाकों में 80 कंपनियां अभी भी तैनात हैं.
  • 300 से ज्यादा लोग यूपी दंगा करने के लिए आए थे.
  • 24 तारीख की रात को 10 बजे यूपी की बॉर्डर सील कर दी गई थी.
  • दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों से दंगों के वीडियो मांगे ताकी अपराधियों को पहचाना जा सके.
  • 'फेस आइडेंटिफिकेश सॉफ्टवेयर के माध्यम से 1100 से ज्यादा लोगों की पहचान हो चुकी है.
  • दो एसआईटी की टीम बनाई है जो 49 गंभीर मामलों की जांच करेगी.
  • 152 अवैध हथियार भी हमने रिकवर किए हैं.
  • 25 फरवरी शाम 4 बजे से 400 से ज्यादा शांति समितियों की बैठक हो चुकी है.
  • हमने षड़यंत्र का भी केस दर्ज किया है. ताकि इसकी जांच हो सके
  • दंगाइयों को फंडिंग कहां से हुई इसकी भी जांच की जा रही है.
  • दिल्ली दंगों को फाइनेंस करने वाले 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
  • आईएसआईएस से जुड़े एक शख्स को गिरफ्तार किया है एक को हिरासत में लिया है.
  • पुलिसकर्मी दंगाइयों को भगाने के लिए पत्थर मार रहे थे. पुलिस ने इस हिंसा को 36 घंटे में समाप्त कर लिया है.

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़