कुर्सी के लिए जिद पर अड़े सचिन पायलट, CM पद से कम पर मानने को तैयार नहीं

जयपुर के फेयरमाउंट होटल में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सचिन पायलट नहीं पहुंचे. सूत्रों के हवाले से ये जानकारी सामने आ रही है कि सचिन पायलट मुख्यमंत्री पद से कम पर समझौते को तैयार नहीं हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 14, 2020, 01:09 PM IST
    • सचिन पायलट मुख्यमंत्री पद से कम पर मानने को तैयार नहीं!
    • पायलट ने आज कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं से की बातचीत
कुर्सी के लिए जिद पर अड़े सचिन पायलट, CM पद से कम पर मानने को तैयार नहीं

नई दिल्ली: राजस्थान में सियासी घमासान का दौर जारी है और सस्पेंस बरकरार है. एक तरफ जहां कांग्रेस विधायक दल की बैठक का दौर जारी है तो वहीं पायलट ने अपनी मांग कांग्रेस के नेताओं को बता दी है. वो समझौते के मूड में बिल्कुल नहीं हैं.

मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए अड़ गए हैं सचिन पायलट

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार सचिन पायलट मुख्यमंत्री पद से कम पर मानने को तैयार नहीं हैं. सचिन पायलट की आज कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं से बातचीत हुई है. वहीं जयपुर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक चल रही है, लेकिन विधायक दल की बैठक में सचिन पायलट नहीं पहुंचे.

आपको बता दें, ये विधायक दल बैठक जयपुर के फेयरमाउंट होटल में हो रही, क्योंकि राजस्थान की पॉलिटिक्स अब होटल में शिफ्ट हो गई है. राजस्थान के रण से जुड़ी 5 बड़ी बातें आपको बताते हैं

1- सचिन सीएम पद से कम पर मानने को तैयार नहीं है

2- सचिन पायलट ने कांग्रेस नेताओं के सामने मुख्यमंत्री पद की शर्त रखी है

3- सचिन पायलट ने आज कुछ वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं से बातचीत की

4- सचिन केवल अध्यक्ष, उपमुख्यमंत्री पद के लिए नहीं तैयार

5- राजस्थान संकट का असर महाराट्र में फिर दिख रहा है

राजस्थान में संग्राम, महाराष्ट्र सावधान!

'पायलट' झुकने को नहीं तैयार है और मुख्यमंत्री पद से कम पर समझौता नहीं करने की बात सामने आ रही है तो वहीं इसका बड़ा असर महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है. महाराष्ट्र में उद्धव-पवार ने लंबी बैठक की. महाराष्ट्र सरकार में भी हलचल तेज हो गई और उद्धव-पवार की मुलाकात हुई.

राजस्थान के रण की में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच शह और मात का खेल जारी है. इसमें न तो गहलोत और न ही पायलट पीछे हटने को तैयार हो रहे हैं.

कांग्रेस विधायक दल की बैठक में क्या कुछ सामने आता है इसपर हर किसी की नजर बनी हुई है. इस बैठक से ही तय होना है कि गहलोत के साथ कितने विधायक हैं. हालांकि बैठक से पहले पायलट को मनाने की कोशिश हुई, लेकिन वो किसी भी समझौते के लिए तैयार नहीं हैं.

इसे भी पढ़ें: सचिन पायलट को डंस रहा है कांग्रेसी वंशवाद का नाग

कोशिश प्रियंका भी कर रही है लेकिन सचिन पायलट ने कल को गहलोत को बहुमत साबित करने की चुनौती देकर अपने इरादे साफ कर दिए हैं तो आज देखना होगा कि राजस्थान के रण में किसका मंगल और किसका अमंगल होगा.

इसे भी पढ़ें: हिन्दुस्तान को डरा रहा है कोरोना, अबतक कुल 9 लाख 6 हजार 752 संक्रमण के मामले

इसे भी पढ़ें: ये क्या बोल गए ओली, भारत में है नकली अयोध्या,सीता पति श्री राम थे नेपाली

ट्रेंडिंग न्यूज़