नई दिल्ली: बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी की आने वाली फिल्म 'सिंबा' की शूटिंग शुरु हो गई है. रोहित शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर एक बेहद ही दिलचस्प वीडियो अपलोड कर इसकी जानकारी दी है. वीडियो में रोहित शेट्टी, रणवीर सिंह, सारा अली खान और करण जौहर को देखा जा सकता है. 22 सेकेंड के वीडियो में चारों मस्ती करते हुए दिख रहे हैं.
ROHIT SHETTY is back!!!! @RanveerOfficial as #SIMMBA with #SaraAliKhan produced by @RSPicturez @DharmaMovies @RelianceEnt @apoorvamehta18 releasing 28th DEC 2018 pic.twitter.com/sDSi7eqom9
— Karan Johar (@karanjohar) June 6, 2018
वायरल हो रहे इस वीडियो में रणवीर का लुक सोशल मीडिया पर बेहद पसंद किया जा रहा है. ट्विटर पर #Simmba टॉप ट्रेंड में बना हुआ है. बॉलीवुड में हिट फिल्मों के जरिए खास पहचान बना चुके रोहित शेट्टी के फैंस को 'सिंबा' से भी काफी उम्मीदें हैं. बता दें कि फिल्म में अभिनेता रणवीर सिंह और सैफ-अमृता की बेटी सारा अली खान मुख्य भूमिका में हैं.
Winter just got hotter!!!! This DEC 28th,2018!!!! #SIMMBA directed by ROHIT SHETTY starring @RanveerOfficial and #SaraAliKhan ....@RSPicturez @RelianceEnt @DharmaMovies @apoorvamehta18 pic.twitter.com/rgfMKUCJll
— Karan Johar (@karanjohar) June 6, 2018
करण जौहर ने अपने ट्वीट में फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा भी की है. फिल्म 28 दिसंबर 2018 को रिलीज होगी. 'सिंबा' को करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म में रणवीर सिंह पुलिस की भूमिका में हैं.