'बिग बॉस 12' के प्रोमो की पहली तस्वीर आई सामने, सलमान खान के साथ नजर आईं ये फिल्मी जोड़ियां

एक बार फिर से छोटे पर्दे के फेमस रियलिटी शो 'बिग बॉस' 12 वें सीजन के साथ वापस आ रहा है. पिछले कई सीजन की तरह इस बार भी शो को  सुपरस्टार सलमान खान होस्ट करेंगे.

Last Updated : Aug 11, 2018, 05:03 PM IST
'बिग बॉस 12' के प्रोमो की पहली तस्वीर आई सामने, सलमान खान के साथ नजर आईं ये फिल्मी जोड़ियां

नई दिल्लीः एक बार फिर से छोटे पर्दे के फेमस रियलिटी शो 'बिग बॉस' 12 वें सीजन के साथ वापस आ रहा है. पिछले कई सीजन की तरह इस बार भी शो को  सुपरस्टार सलमान खान होस्ट करेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स में यह खबर आ रही है कि 16 सितंबर को ग्रैंड प्रीमियर के साथ शो को दर्शकों के सामने पेश किया जायेगा. शो के प्रोमो की शूटिंग पूरी हो चुकी है और जल्द ही इसे रिलीज किया जायेगा. प्रोमो से जुड़ी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें सलमान फिल्म 'करण अर्जुन' और 'राम लखन' के पोस्टर के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. 

मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, 'बिग बॉस 12 की प्रोमो शूटिंग पूरी हो चुकी है. इस बार थीम 'जोड़ी' है, इसलिए सलमान इस प्रोमो में बॉलीवुड की हिट जोड़ियों के बारे में बात करते हुए दिखेंगे.' इस रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि प्रोमो की शूटिंग ऐसे सेट पर हुई है, जहां की दीवारों पर बॉलीवुड फिल्मों की फेमस जोड़ियों के पोस्टर्स लगी हुए थे. आगे इस रिपोर्ट में बताया गया है कि चैनल प्रोमो में दिलचस्प तरीके से शो के थीम और फॉर्मेट के बारे में घोषणा करना चाहता है, इसलिए सलमान अपने कुछ हिट गानों पर डांस मूव्स करते हुए भी दिखाई देंगे. 

 

 

 

A post shared by (@biggboss12jasoos) on

 

हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुई खबरों की माने तो कॉमनर्स की 6 जोड़ियों में से एक जोड़ी का नाम कंफर्म हो गया है. 'बिग बॉस 10' के विनर मनवीर गुर्जर के बाद एकबार फिर से नोएडा से कंटेस्टेंट को चुना गया है. नोएडा के रहने वाले रॉबिन गुर्जर और उनकी दादी इस बार कॉमनर जोड़ी के रूप में नजर आ सकती है. रॉबिन ने सोशल मीडिया पर खुद इस बात की पुष्टि की है कि उनका सलेक्शन 'बिग बॉस 12' के लिए हो गया है. शो में चुने जाने की खुशी मानते हुए रॉबिन ने कई तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर भी की हैं. 

 

 

Bigg boss 12 .thnks anop bhai

A post shared by RŐBÏÑ ĞŮŘJÁŘ (@robingurjar_00) on

 

आपको बता दें कि इस बार शो के फॉर्मेट को चेंज किया गया है, जिसके तहत कंटेस्टेंट्स को जोड़ी बनाकर बिग बॉस के घर में भेजा जायेगा. बिग बॉस 12 में कुल 13 जोड़ियों को भेजा जायेगा, जिसमें 7 जोड़ियां कॉमनर्स की होंगी और 6 जोड़ियां सेलेब्रिटी की होंगी. 

ट्रेंडिंग न्यूज़