मुम्बई: बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने जीवन में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं. विवादों से उनका पुराना नाता रहा है. इन विवादों के कारण उन्होंने पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक कई मुश्किलों का सामना किया है. कुछ ही दिनों में दर्शक संजय दत्त के विवादस्पद जीवन को फिल्म 'संजू' के रूप में बड़े परदे पर देखेंगे.
आज संजय तीन खूबसूरत बच्चों के पिता हैं. फादर्स डे के मौके पर उन्होंने न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस से बातचीत की. बातचीत में उन्होंने अपने पिता को याद करते हुए कहा 'आज वह जो भी कुछ हैं अपने पिता के बदौलत हैं. वह मेरे आदर्श हैं. मैं उन्हें हर रोज याद करता हूं. मैं उनके साथ कभी आसान रिश्ते में नहीं रहा लेकिन वह मेरे साथ हमेशा खड़े रहे. मैं सोचता हूं कि काश वो आज हमारे साथ होते. मुझे इस तरह फ्री और मेरे खूबसूरत परिवार देखतें.'
अपने बच्चों पर बात करते हुए संजय ने कहा 'त्रिशला, इकरा और शाहरान बहुत अच्छें बच्चें हैं. मुझे इन पर नाज है. मैं अब घर जाने में जरा भी देर नहीं कर सकता. मुझे उनके साथ थोड़ा समय बीतना है.'
आपको बता दें कि संजय दत्त के जीवन पर आधारित बयोपिक 'संजू' बन कर तैयार है. फिल्म 29 जून को रिलीज होगी. फिल्म में संजय दत्त का किरदार अभिनेता रणबीर कपूर ने निभाया है. वहीं संजय दत्त के पिता सुनील दत्त का किरदार अभिनेता परेश रावल ने निभाया है.