हार के बाद सरेआम केएल राहुल पर भड़के टीम के मालिक? सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल है वीडियो

Sanjiv Goenka KL Rahul Video: आईपीएल 2024 में बुधवार को लखनऊ सुपरजायंट्स की 10 विकेट से हार से ज्यादा फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका और केएल राहुल के बीच असामान्य तरीके से हो रही बातचीत की चर्चा है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसे लेकर लोग लखनऊ टीम के मालिक के कप्तान केएल राहुल से बातचीत करने के तरीके की आलोचना कर रहे हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 9, 2024, 11:04 AM IST
  • सोशल मीडिया पर वायरल है वीडियो
  • लखनऊ को 10 विकेट से मिली हार
हार के बाद सरेआम केएल राहुल पर भड़के टीम के मालिक? सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल है वीडियो

नई दिल्लीः Sanjiv Goenka angry on KL Rahul IPL 2024 Video: आईपीएल 2024 में बुधवार को लखनऊ सुपरजायंट्स की 10 विकेट से हार से ज्यादा फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका और केएल राहुल के बीच असामान्य तरीके से हो रही बातचीत की चर्चा है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसे लेकर लोग लखनऊ टीम के मालिक के कप्तान केएल राहुल से बातचीत करने के तरीके की आलोचना कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल है वीडियो

दरअसल वायरल वीडियो में संजीव गोयनका क्या बात कर रहे हैं यह पता नहीं लग रहा है लेकिन उनके बात करने के तरीके को लेकर सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि वह केएल राहुल पर 10 विकेट से हार को लेकर नाराजगी जता रहे हैं. उनके हाव-भाव देखकर यह दावा किया जा रहा है कि वह टीम के प्रदर्शन से नाराज हैं. वहीं राहुल उन्हें कुछ समझाते दिख रहे हैं.

 

वहीं वीडियो वायरल होने के बाद तमाम लोग राहुल के समर्थन में दिख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'यह बिल्कुल दयनीय है. केएल राहुल को अगले साल इस फ्रेंचाइजी को छोड़ देना चाहिए.' एक अन्य ने लिखा, 'कोई भी ज्ञान दे दे रहा. फ्रेंचाइजी क्रिकेट के साथ यही दिक्कत है.'

लखनऊ को 10 विकेट से मिली हार

बता दें कि हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार की रात सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड अपने बेहतर प्रदर्शन से चर्चा में रहे. मेजबान टीम ने रिकॉर्ड 9.4 ओवर में 166 रन का लक्ष्य हासिल कर लखनऊ सुपर जायंट्स को 10 विकेट से हरा दिया. हेड ने क्रिकेट का अद्भुत प्रदर्शन करते हुए 16 गेंदों में अर्धशतक जमाया. वह अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए सिर्फ 33 गेंदों में 89 रन बनाकर नाबाद रहे.

उन्‍होंने मैच के बाद कहा, 'बहुत मजा आया, अभि (अभिषेक शर्मा) और मेरी अच्छी साझेदारियां रही हैं. इसे पूरा करना अच्छा बहुत अच्छा लगा.'

सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज हेड और अभिषेक शर्मा ने एलएसजी की तुलना में पावर प्ले में 107 रन बनाए. शर्मा 28 गेंदों में 75 रन बनाकर नाबाद रहे. हेड ने युवा भारतीय बल्लेबाज की स्पिन खेलने की क्षमता और साझेदारी के लिए उनकी सराहना की.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़