CUET Exam 2022: NTA ने जारी किया परीक्षा का शेड्यूल, विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए इस दिन होगी परीक्षा

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) 15 जुलाई से 10 अगस्त तक साझा विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) का आयोजन करेगी. एनटीए ने बुधवार को यह घोषणा की. एनटीए के बयान के अनुसार, सीयूईटी का आयोजन देश के 554 शहरों एवं भारत से बाहर 13 शहरों में विभिन्न केंद्रों पर कम्प्यूटर आधारित प्रारूप (सीबीटी) में किया जायेगा. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 23, 2022, 07:09 AM IST
  • 86 विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए होगी परीक्षा
  • 15 जुलाई से शुरू होगी सीयूईटी परीक्षा
CUET Exam 2022: NTA ने जारी किया परीक्षा का शेड्यूल, विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए इस दिन होगी परीक्षा

नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) 15 जुलाई से 10 अगस्त तक साझा विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) का आयोजन करेगी. एनटीए ने बुधवार को यह घोषणा की. एनटीए के बयान के अनुसार, सीयूईटी का आयोजन देश के 554 शहरों एवं भारत से बाहर 13 शहरों में विभिन्न केंद्रों पर कम्प्यूटर आधारित प्रारूप (सीबीटी) में किया जायेगा. 

86 विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए होगी परीक्षा

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के अनुसार, इस परीक्षा के लिये अब तक 9,50,804 उम्मीदवारों ने 86 विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिये पंजीकरण कराया है जिसमें से 43 केंद्रीय विश्वविद्यालय हैं. इनमें 13 राज्य विश्वविद्यालय, 12 डीम्ड विश्वविद्यालय और 18 निजी विश्वविद्यालय शामिल हैं. एक छात्र ने औसतन पांच से अधिक विश्वविद्यालयों के लिये आवेदन किया है. 

15 जुलाई से शुरू होगी सीयूईटी परीक्षा

सीयूईटी (स्नातक) का आयोजन 15 जुलाई, 16 जुलाई, 19 जुलाई, 20 जुलाई तथा 4 अगस्त, 5 अगस्त, 6 अगस्त, 7 अगस्त, 8 अगस्त और 10 अगस्त 2022 को किया जायेगा. यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने एक ट्वीट कर छात्रों को एनटीए की वेबसाइट से अद्यतन जानकारी प्राप्त करने का सुझाव दिया है. 

यह भी पढ़िए: मेष से लेकर मीन तक कुंडली के विशेष ग्रह को करें मजबूत, जानिए राशियों के लग्न के अनुसार उपाय

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़