Jokes: गप्पू की बात सुनकर टीचर ने पकड़ लिया सिर, मजाक सुन आप भी हंस-हंसकर हो जाएंगे लोटपोट

आज के समय में आदमी को तंदरुस्त रहने के लिए हँसना बहुत ही ज्यादा जरूरी है. आजकल की भागदौड़ में मानों इंसान हंसना ही भूल गया है. एक्सपर्ट्स की माने, तो हंसते रहने से मेंटल स्ट्रेस दूर होता है. इसके साथ ही ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छा होता है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 17, 2024, 11:27 AM IST
Jokes: गप्पू की बात सुनकर टीचर ने पकड़ लिया सिर, मजाक सुन आप भी हंस-हंसकर हो जाएंगे लोटपोट

नई दिल्ली, Majedar Chutkule: आज के समय में आदमी को तंदरुस्त रहने के लिए हँसना बहुत ही ज्यादा जरूरी है. आजकल की भागदौड़ में मानों इंसान हंसना ही भूल गया है. एक्सपर्ट्स की माने, तो हंसते रहने से मेंटल स्ट्रेस दूर होता है. इसके साथ ही ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छा होता है. इसलिए हम अपने पाठकों को हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे. पढ़िए इंजीनियरिंग स्टूडेंट की मजेदार बातें जिसे सुन टीचर ने भी अपना सिर पकड़ लिया. 

1- एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट छत पर खड़ा था…
पड़ोसी- तो बेटा अब आगे क्या सोचा है?
स्टूडेंट- बस अंकल, टंकी भरते ही, मोटर बंद कर दूंगा.

2- टीचर- तुम तो पढ़ाई में बहुत कमजोर हो. मैं तुम्हारी उम्र में गणित के इससे भी कठिन सवाल हल कर लेता था.
पप्पू- आपको अच्छे टीचर मिल गए होंगे सर, सबकी किस्मत इतनी अच्छी नहीं होती.

3- टीचर- किसी ऐसी जगह का नाम बताओ जहां पर बहुत सारे लोग हों फिर भी तुम अकेला महसूस करो?
स्टूडेंट- एग्जामिनेशन हॉल
टीचर बेहोश.

4- गप्पू पर बिजली का तार गिर गया...
गप्पू तड़प-तड़प के मरने ही वाला था कि अचानक उसे याद आया बिजली तो 2 दिन से बंद है. 
वापस उठकर, हंसते हुए बोला, साला याद नहीं आता तो मर ही जाता!

5- पति- जरा अलामारी से फाइल लेती आना.
पत्नी- यहां तो कहीं फाइल नहीं दिख रही है.
पति- मुझे पता था कि तुम एक काम ढंग से नहीं कर सकती, तुम्हें नहीं मिलेगी
इसलिए मैं पहले ही ले आया था.अब आदमी की कोई गलती हो तो बताओ…

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़