Indian Army के लिए बना ये घातक हथियार, नहीं बच पाएंगे दुश्मन

  • Zee Media Bureau
  • Sep 13, 2023, 04:39 PM IST

जम्मूः भारतीय सेना के लिए विकसित एआई-आधारित ऑटोनॉमस मल्टी वेपन एंगेजमेंट सिस्टम (Anti Drone System) को जम्मू में नॉर्थ टेक संगोष्ठी (North Tech Symposium 2023) में प्रदर्शित किया गया. एआरसी वेंचर्स के आर एंड डी इंजीनियर आर्यन सिंह ने बताया कि इसकी पेलोड क्षमता 12 किलोग्राम है. थर्मल कैमरे, रडार जैसे कई पेलोड संलग्न किए जा सकते हैं.

ट्रेंडिंग विडोज़