Amit Malviya ने Jack Dorsey के दावों को ठहराया गलत, कह दी ये बात

  • Jaanvi Godla
  • Jun 14, 2023, 04:50 PM IST

Amit Malviya: भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डॉर्सी के दावों को गलत बताया है. पूर्व ट्वीटर को-फाउंडर जैक डॉर्सी ने एक इंटरव्यू में दावा किया था कि उनकी कंपनी के पास भारत से रिक्वेस्ट आई थीं, जिसमें किसान आंदोलन को कवर करने वाले अकाउंट को ब्लॉक करने को कहा गया था.

ट्रेंडिंग विडोज़