'टॉय कार' के साथ खेलते नजर आये चीते, वायरल हुआ वीडियो

  • Zee Media Bureau
  • Jun 5, 2022, 05:50 PM IST

टॉय कार सामान्य तौर पर बच्चों के खेलने की चीज मानी जाती है. अक्सर लोग बच्चों को टॉय कार गिफ्ट में भी देते हैं लेकिन एक वायरल वीडियो में चीते टॉय कार के साथ खेलते नजर आ रहे हैं. दरअसल चीतों को ये कार वन विभाग के कर्मचारियों ने ही मुहैया करवाई है. विभाग के कर्मचारियों ने अभयारण्य का एंट्री और एग्जिट गेट बंद करके इसकी व्यवस्था की. वीडियो में चीते का पूरा परिवार इस नन्ही सी टॉय कार के साथ खेलते दिख रहा है. जैसे-जैसे टॉय कार आगे-पीछे भागती है वैसे-वैसे सारे चीते कार का पीछा करने लगते हैं.

ट्रेंडिंग विडोज़