खाना हाथ तो आया मगर मुंह को ना लगा, मगरमच्छ को उसी के साथियों ने पानी में घसीटा

  • Zee Media Bureau
  • Jun 5, 2022, 01:35 PM IST

मगरमच्छों के सैनटूअरी (पशुविहार) से आये इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे दर्जनों मगरमच्छ धुप सेकने पानी से बाहर निकले हुए हैं. तभी एक कर्मचारी मगरमच्छों का वीडियो बनाते हुए एक 'गोल्ड फिश' उनके सामने फेंक देता है. वीडियो में दिखाई दे रहे मगरमच्छ इस बात पर ध्यान नहीं देते हैं लेकिन उन्हीं के बगल में से एक मगरमच्छ उस मछली को खाने निकल पड़ता है. जैसे ही वो मगरमच्छ मछली के करीब पहुंचने वाला होता है, वैसे ही बाकी के दोनों मगरमच्छ उसको घसीटते हुए पानी में ले जाते हैं.

ट्रेंडिंग विडोज़