शराब पीना बुरी बात है, रोक लें अपने आप को वरना गाते फिरेंगे, 'पंछी बनूं उड़ती फिरुं मस्त गगन में'!

  • Zee Media Bureau
  • Jul 10, 2022, 05:20 PM IST

लड़की अपने दोस्तों के साथ वीकेंड पर पार्टी करने निकली थी. मौज - मस्ती करने के बाद लड़की जब घर के लिए नशे में धुत होकर सड़क पर चल रही होती है, तब अचानक से लड़की रुक कर जमीन पर लोटने लगती है. लड़की के दोस्त इस हरकत को रिकॉर्ड कर रहे होते है. लड़की आसपास हंगामा करके निकलती हुई नजर आती है.