Farmers Protest: सरकार नहीं मान रही बात, किसान नेता ने बताया अब क्या होगा किसानों का अगला कदम

  • Priyanshu Singh
  • Feb 20, 2024, 03:54 PM IST

Farmers Protest: Punjab और Haryana के किसान अपनी मांगों पर अड़े हैं. इस बीच सोमवार को Shambhu Boarder पर Farmers Leaders की Meeting हुई. इस बैठक में किसान संगठनों ने केंद्र सरकार के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया. किसानों ने 21 फरवरी को दिल्ली कूच करने की तैयारी की है. किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने किसानों का आगे का प्लान भी बताया है.

ट्रेंडिंग विडोज़