लड़की नें भीड़ में किया Dilbar-Dilbar गाने पर डांस, इंटरनेट पर Viral हुआ Video!

  • Zee Media Bureau
  • Oct 24, 2023, 02:47 PM IST

सोशल मीडिया पर डांस का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें आप एक लड़की को रील बनाते देख सकते हैं. वो रील बनाने के लिए एक मार्केट में ही डांस करने लगती है. इस दौरान आसपास खड़े लोग उसे देख रहे होते हैं. लड़की 'दिलबर-दिलबर' गाने पर बिना किसी की परवाह किए मस्त होकर डांस करती नजर आ रही है.

ट्रेंडिंग विडोज़