Desi Jugaad: आ गया घर पर गेंहू साफ करने का देसी जुगाड़, कूलर और प्लास्टिक स्टूल से बना दी ये मशीन

  • Aasif Khan
  • Dec 24, 2023, 08:20 PM IST

Desi Jugaad: महिलाओं को घर पर गेहूं साफ करना काफी थकाने वाला काम हो जाता है. वही गेहूं साफ करते समय महिलाओं को काफी समय भी लग जाता है. हाल ही में एक गेहूं साफ करने का देसी जुगाड़ सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है घर पर गेंहू साफ करने के लिए किए गए इस जुगाड़ में शख्स ने कूलर पर रखे स्टूल में गेंहू भर दिया है. कूलर और स्कूट की मदद से गेंहू साफ करने का ऑटोमेटिक तरीका देख लोग हैरान हो गए. देखिए वीडियो

ट्रेंडिंग विडोज़