Mathura Holi 2024: मथुरा में होली का जश्न, Laddu और Lathmar Holi से पहले क्या है सुरक्षा के इंतजाम?

  • Priyanshu Singh
  • Mar 9, 2024, 05:45 PM IST

Mathura Holi 2024: देश ही नहीं विदेशों में मशहूर ब्रज की होली का आगाज बसंत पंचमी के बाद से ही हो चुका है. कान्हा की नगरी मथुरा में 40 दिन चलने वाले इस होली उत्सव में बरसाने की लठमार होली से लेकर मथुरा और वृंदावन में गोबर, मिट्टी, लड्डू होली समेत और रंगों की होली के अलग अलग रंग देखने को मिलेंगे. इसी रंगोत्सव का आनंद उठाने यहां दूर-दूर से लोग आते हैं. ऐसे में यहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

ट्रेंडिंग विडोज़