सुबह की सैर पर निकला था शख्स, फिसलकर पहुंच गया इस जगह

  • Zee Media Bureau
  • Jun 25, 2022, 03:10 PM IST

एक शख्स रोज की तरह अपने कुत्ते को सैर कराने बाहर लेकर जा रहा था. घर से बाहर निकलकर जैसे ही शख्स रैंच पर से नीचे उतरने जा रहा होता है, वैसे ही वो फिसलकर सीधा नीचे तक चला आता है. घर के बाहर लगे CCTV में सारा वाकया रिकॉर्ड हो जाता है.

ट्रेंडिंग विडोज़