Pitbull Viral Video: चीखते रहे लोग घोड़े को नोचता रहा पिटबुल, रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो वायरल

  • Neha Singh
  • Nov 15, 2023, 11:16 AM IST

Pitbull Attack Viral Video: दुनिया के खूंखार कुत्तों में शामिल पिटबुल के हमले की खबर आए दिन सामने आती है. दुनिया के खतरनाक कुत्तों में शामिल पिटपुल का एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसमें पिटबुल सरेआम एक घोड़े पर हमला करता नजर आ रहा है. आसपास खड़े लोगों की लाख कोशिश के बाद भी पिटबुल टस से मस नहीं होता और घोड़े के जबड़े को तेजी से नोटता नजर आ रहा है. सोशल मीडिया में ये वीडियो वायरल हो रहा है.

ट्रेंडिंग विडोज़