स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की ये खास बात नहीं जानते होंगे आप ?
सरदार पटेल के दिल से देश कैसा दिखता है. स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पर्यटकों को ये भी महसूस करने का मौका देगी। 182 मीटर ऊंची सरदार की प्रतिमा में लिफ्ट लगी है, जो पर्यटकों को 153 मीटर की ऊंचाई पर बने उनके दिल में ले जाएगी. जहां बने गलियारे से एक साथ दो सौ लोग 138 मीटर ऊंचे सरदार सरोवर बांध और सतपुड़ा-विंध्याचल पर्वतमाला का अद्भुत नजारा देख सकेंगे.
- Zee Media Bureau
- Oct 31, 2018, 11:14 PM IST
सरदार पटेल के दिल से देश कैसा दिखता है. स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पर्यटकों को ये भी महसूस करने का मौका देगी। 182 मीटर ऊंची सरदार की प्रतिमा में लिफ्ट लगी है, जो पर्यटकों को 153 मीटर की ऊंचाई पर बने उनके दिल में ले जाएगी. जहां बने गलियारे से एक साथ दो सौ लोग 138 मीटर ऊंचे सरदार सरोवर बांध और सतपुड़ा-विंध्याचल पर्वतमाला का अद्भुत नजारा देख सकेंगे.