शिव भक्ती में लीन भालू ! कथा के यज्ञ स्थल पर पहुंचा..और मजे से खाया प्रसाद

  • Zee Media Bureau
  • Jan 10, 2023, 03:25 PM IST

छत्तीसगढ़ के पेंड्रा से एक बालू का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप भालू को यज्ञ में पहुंचकर प्रसाद खाते हुए देख सकते है. मजेदार बात तो ये होती है की भालू प्रसाद खाने के बाद जंगल लौट जाता है. आपको बता दें की वीडियो पेंड्रा गौरेला मरवाही के नरौर गांव का है. यहां शिव कथा चल रही है. भालू के इस व्यवहार से ग्रामीण भी हक्का-बक्का रह गए.

ट्रेंडिंग विडोज़