घोड़े की ये हालत आपको रुला देगी, जानवर संग ऐसा बर्ताव!

  • Zee Media Bureau
  • Aug 13, 2022, 09:35 AM IST

अमेरिका भीषण गर्मी की चपेट में है. ऐसे में न्यूयॉर्क के मैनहट्टन से एक हैरान करने वाला ये वीडियो देखिए जिसमें एक राइडर कैरिज घोड़ा हेल्स किचन में W 45th St और 9th Ave के चौराहे के पास गिर गया. घटना की जानकारी मिलते ही न्यूयॉर्क पुलिस विभाग की घुड़सवार इकाई 911 मौके पर पहुंची. वहां घुड़सवार इकाई ने घोड़े को नीचे गिराया और उस पर पानी डाला ताकि वो ठंडा हो सके. इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.