Iran Hijab Protest: कौन है ये BASJI, जिस पर हिजाब विरोधी लहर को कुचलने की जिम्मेदारी है?

  • Zee Media Bureau
  • Oct 14, 2022, 11:55 PM IST

बासिज मिलिशिया ग्रुप का समूह है.ये ईरान सरकार के प्रति वफादार है और खुद को अर्धसैनिक बलों की तरह पेश करता है. वो पिछले दो दशकों से सरकार के खिलाफ किसी भी असंतोष को दबाने और खत्म करने में अहम भूमिका निभाता रहा है. जब पूरे ईरान में महसा अमिनी की मौत को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, तब बासिज ने ही इन प्रदर्शनों को खत्म करने का जिम्मा उठाया है.

ट्रेंडिंग विडोज़