पकड़ा गया देश के आध्यात्म नेता भैय्यूजी महाराज का कातिल

देश के सबसे चर्चित और हाईप्रोफाइल आध्यात्मिक गुरू जिनके इशारों पर बड़े-बड़े राजनेता चलते थे. जो लोगों को आध्यात्म के जड़िए खुशहाल ज़िंदगी के तरीके बताते थे. 7 महीने पहले उनकी सुसाइड की ख़बर सामने आई तो पूरा देश हिल गया था. हर किसी के जेहन में एक ही सवाल था कि भैय्यू जी महाराज ने आखिर सुसाइड क्यों किया. घर में ही उन्होंने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोली मार ली थी. भैय्यूजी के सुसाइड नोट में पारिवारिक कलह की बात आई थी लेकिन परिवार ने इसके पीछे बड़ी साजिश का शक जाहिर किया था. लेकिन पुलिस जांच में हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ है. पुलिस के मुताबिक साजिश के पूरे खेल में भय्यूजी के दो करीबी सेवादार विनायक और शरद के साथ एक युवती पलक शामिल थी. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है.

  • Zee Media Bureau
  • Jan 19, 2019, 07:56 PM IST

देश के सबसे चर्चित और हाईप्रोफाइल आध्यात्मिक गुरू जिनके इशारों पर बड़े-बड़े राजनेता चलते थे. जो लोगों को आध्यात्म के जड़िए खुशहाल ज़िंदगी के तरीके बताते थे. 7 महीने पहले उनकी सुसाइड की ख़बर सामने आई तो पूरा देश हिल गया था. हर किसी के जेहन में एक ही सवाल था कि भैय्यू जी महाराज ने आखिर सुसाइड क्यों किया. घर में ही उन्होंने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोली मार ली थी. भैय्यूजी के सुसाइड नोट में पारिवारिक कलह की बात आई थी लेकिन परिवार ने इसके पीछे बड़ी साजिश का शक जाहिर किया था. लेकिन पुलिस जांच में हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ है. पुलिस के मुताबिक साजिश के पूरे खेल में भय्यूजी के दो करीबी सेवादार विनायक और शरद के साथ एक युवती पलक शामिल थी. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है.

ट्रेंडिंग विडोज़