अमित शाह की बीमारी पर कांग्रेस का तंज

कर्नाटक में जारी सियायी संकट को लेकर कांग्रेस और बीजेपी में वाद-विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. सियासत में शब्दों की मर्यादा होती है. विरोधियों पर बयानबाजी की सीमा होती है, लेकिन हिन्दुस्तान के सियासत में शब्दों की मर्यादा को लांघने का ऐसा फैशन चल पड़ा है कि बड़े-बड़े सियासी दलों के बड़े बड़े पदों पर बैठा नेता भी सड़कछाप भाषा बोलने लगे हैं. कहते है कि बीमार शख्स की सलामती के लिए तो दुश्मनों के हाथ भी दुआ के लिए उठते है, लेकिन देश की सबसे पुरानी पार्टी का कद्दावर नेता बीके हरीप्रसाद ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की बीमारी की तुलना जानवर के साथ कर दी. कांग्रेस नेता बीके हरीप्रसाद ने अमित शाह को हुए स्वाइन फ्लू को कर्नाटक की जनता का श्राप बता दिया.

कर्नाटक में जारी सियायी संकट को लेकर कांग्रेस और बीजेपी में वाद-विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. सियासत में शब्दों की मर्यादा होती है. विरोधियों पर बयानबाजी की सीमा होती है, लेकिन हिन्दुस्तान के सियासत में शब्दों की मर्यादा को लांघने का ऐसा फैशन चल पड़ा है कि बड़े-बड़े सियासी दलों के बड़े बड़े पदों पर बैठा नेता भी सड़कछाप भाषा बोलने लगे हैं. कहते है कि बीमार शख्स की सलामती के लिए तो दुश्मनों के हाथ भी दुआ के लिए उठते है, लेकिन देश की सबसे पुरानी पार्टी का कद्दावर नेता बीके हरीप्रसाद ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की बीमारी की तुलना जानवर के साथ कर दी. कांग्रेस नेता बीके हरीप्रसाद ने अमित शाह को हुए स्वाइन फ्लू को कर्नाटक की जनता का श्राप बता दिया.

ट्रेंडिंग विडोज़