नई दिल्ली: इस संभावित स्थिति ने एक सवाल पैदा कर दिया है कि अगर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को कोरोना संक्रमण हो जाये तो उसे कोरोना का पाक शिकार कहा जाएगा या नापाक शिकार? खैर ये तो सबको पता है कि ये पाक शिकार दरअसल एक नापाक शिकार ही होगा लेकिन ज़ी मीडिया किसी को ये बद्दुआ नहीं देता. हम तो यही दुआ करते हैं कि सभी संक्रमित लोग ठीक हो जाएँ और दुनिया पहले की तरह हो जाए.
मुलाकाती ने दिया चेक और कोरोना वायरस भी
सीधी तौर पर कहानी ये है कि वजीरे आज़म इमरान खान का हो सकता है कोरोना टेस्ट जो पॉज़िटिव भी निकल सकता है क्योंकि उनको अपने हाथों से चेक दे कर गया एक शख्स कोरोना संक्रमण का पॉजिटिव रोगी पाया गया है. और ये बात अभी चार दिन पहले की ही बात है.
फैसल एधी को भी नहीं पता था कोरोना का
पकिस्तान के एक मशहूर सामाजिक कार्यकर्ता अब्दुल सत्तार के बेटे का नाम है फैसल एधी जो कि एधी फाउंडेशन के चेयरमैन हैं. 16 अप्रैल को फैसल वजीरे आजम इमरान खान से मिलने आये थे. दोनों ने हाथ मिलाया और आराम से बैठ कर बातें की. जाते समय फैसल एधी ने कोविड-19 रिलीफ फंड के लिये इमरान खान को एक करोड़ रुपये का चेक भी दिया. उस समय इन दोनों इंसानों को नहीं पता था कि उनके बीच कोई तीसरा भी मौजूद है और ये तीसरा था कोरोना वायरस.
टेस्ट में पॉज़िटिव पाया गया फैसल एधी
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को अपने फॉउंडेशन की तरफ से चेक दे कर आये फैसल को बाद में कोरोना के लक्षण महसूस हुए. चेकअप कराने के बाद वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
इसे भी पढ़ें: कोरोना के खिलाफ युद्ध में दुनिया में 1 नंबर पर PM मोदी! पढ़ें, सर्वे
अब इमरान खान का भी करना पड़ सकता है कोरोना टेस्ट जिसके लिए उनके डॉक्टर्स ने उनको हिदायत भी दे दी है. अब सबसे पहले इमरान खान को क्वारेन्टीन किया जाना है और ये कब होना है – ये जल्दी पता चल जायेगा.
इसे भी पढ़ें: कोरोना-काल में भारत का दुनिया में डंका बजाने वाले 6 प्रमुख कारण
इसे भी पढ़ें: कोरोना पर पहले ममता ने दिखाई हेकड़ी, अब केंद्र को चिट्ठी लिखकर दिया 'राजीनामा'