नई दिल्ली: दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में आवाज बुलंद किया जा रहा है. अमेरिका के शिकागो में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोग नए नागरिकता कानून के समर्थन में उतर आए और मोदी सरकार के इस कदम की तारीफ की.
CAA के समर्थन में अमेरिका के सड़कों पर लोग
हाथों में तिरंगा झंडा लिए शिकागो में जुटे इन अप्रवासी भारतीयों ने साफ कहा कि भारत को ऐसे कानून की जरूरत थी. नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में भारतीय मूल के लोगों ने सिएटल की सड़कों पर मार्च किया और CAA के समर्थन में नारेबाजी की. समर्थन में उतरे लोगों ने सीधे तौर पर ये साफ किया कि इसकी आड़ में भ्रम फैलाया जा रहा है.
इस मार्च में महिला-पुरुष, बुजुर्ग-नौजवान सभी शामिल थे. इनका कहना था कि जिस तरह से पाकिस्तान में धार्मिक अल्पसंख्यकों के साथ ज्यादती हो रही है, उसे देखते हुए नागरिकता कानून बेहद जरूरी है. अमेरिका में बसे इन भारतीयों का मानना है कि मानवाधिकार की रक्षा के लिए CAA कारगर कदम है.
अमेरिका के अटलांटा में भी समर्थन में आवाज
अमेरिका के जॉर्जिया प्रांत की राजधानी अटलांटा में भी नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में आवाज उठी. तिरंगा लिए भारतीय मूल के लोगों ने CAA के समर्थन में नारेबाजी भी की. अटलांटा में CNN के दफ्तर के बाहर इन अप्रवासी भारतीयों ने प्रदर्शन किया और विदेशी मीडिया में CAA को लेकर गलत रिपोर्टिंग पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने खुले तौर पर इसका समर्थन किया.
लंदन में भी CAA के सामर्थन में आवाज बुलंद
न सिर्फ अमेरिका में बल्कि ब्रिटेन में भी नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में आवाज बुलंद हुई है. लंदन की पार्लियामेंट स्ट्रीट पर भारतीय समुदाय के लोग पहुंचे और नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में मार्च निकाला.
इसे भी पढ़ें: नागरिकता कानून की आड़ में नफरत फैलाने वालों को लगने लगी मिर्ची
ब्रिटेन की राजधानी लंदन में भारतीय मूल के लोगों ने हाथों में CAA के समर्थन वाले पोस्टर लहराए. हाथों में तिरंगा लिए इन लोगों ने लंदन से मोदी सरकार के समर्थन में नारेबाजी भी की.
इसे भी पढ़ें: नागरिकता कानून के खिलाफ यूपी को जलाने की साजिश, 57 पुलिसकर्मियों को लगी गोली