ट्रम्प ने कहा कोरोना का सबसे घातक दौर गुजर गया है

ये अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की अपने देश को अपने शब्दों से राहत देने की कोशिश से ज्यादा कुछ नहीं लगता क्योंकि सारी दुनिया देख रही है कि पच्ची हज़ार मौतें हो चुकी हैं अमेरिका में कोरोना से और साढ़े छह लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं..

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 17, 2020, 01:21 AM IST
    1. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का बड़ा दावा
    2. ''हमारी रणनीति सफल हो रही है''
    3. हो चुकी है राष्ट्रपति की आलोचना
ट्रम्प ने कहा कोरोना का सबसे घातक दौर गुजर गया है

नई दिल्ली: अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश के नाम सन्देश में कहा है कि अमरीका में कोरोना का सबसे बुरा दौर अब बीत गया है. उन्होंने अपनी इस बात का वजन मज़बूत करते हुए इसमें ये भी जोड़ दिया कि अब वक्त आ गया है कि वे अर्थव्यवस्था को फिर से खोलने के लिए गाइडलाइंस जारी करें.

''हमारी रणनीति सफल हो रही है''

राष्ट्रपति ट्रंप ने अमरीकी नागरिकों को अपने शब्दों से एक बड़ी राहत दी है. तैंतीस करोड़ अमरीकी अपने घरों में कैद हैं और दिन रात दुआ कर रहे हैं कि जल्द ही ये बुरा सपना बीत जाए. ऐसे में राष्ट्रपति के शब्दों ने देश का मनोबल बढ़ाने का काम किया है जब उन्होंने कहा कि यूएस में कोरोना वायरस का सबसे बुरा दौर बीत चुका है और अब वे बहुत जल्दी अर्थव्यवस्था को फिर से खोलने के लिए गाइडलाइंस की घोषणा करने वाले हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ हमारी आक्रामक रणनीति अब तक सफल रही है.

हो चुकी है राष्ट्रपति की आलोचना

अमरीकी राष्ट्रपति कोरोना के विरुद्ध अमरीकी युद्ध को लेकर विपक्ष के निशाने पर हैं. कोरोना के मामलों से ठीक से न निपटने के कारण विपक्ष के नेता ट्रम्प की आलोचना करने में लगे हैं. ऐसे में ट्रम्प की कही गई ये बात बहुत महत्व रखती है कि देश में कोरोना का सबसे बुरा दौर बीत चुका है.

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस को लेकर चीन से 9/11 जैसे मुआवज़े की मांग

इसके साथ ही ट्रम्प का ये भी कहना है कि अमेरिका की कोरोना से जंग जारी है और अब आने वाले दिनों में उम्मीद है कि अमेरिका में कोरोना के मामले घटते जाएंगे.

इसे भी पढ़ें: कोरोना संकट के बाद शुरु हो सकता है तीसरा विश्व युद्ध, देखिए 9 प्रबल संकेत

इसे भी पढ़ें: इस साल धरती पर ही नहीं आकाश में भी मची है हलचल

ट्रेंडिंग न्यूज़