Tomato Price Hike: 10-20 रुपए किलो वाले टमाटर के बढ़े भाव, आम आदमी पर पड़ी महंगाई की मार
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1755806

Tomato Price Hike: 10-20 रुपए किलो वाले टमाटर के बढ़े भाव, आम आदमी पर पड़ी महंगाई की मार

Tomato Latest Price Hike Reason News in Hindi: उम्मीद लगाईं जा रही है कि टमाटर की नई फसल के साथ लगभग 1 से 2 महीने में टमाटर के दाम में गिरावट आ सकती है. 

Tomato Price Hike: 10-20 रुपए किलो वाले टमाटर के बढ़े भाव, आम आदमी पर पड़ी महंगाई की मार

Tomato Latest Price Hike Reason News in Hindi: भारत के ज्यादातर बाजारों में टमाटर, जो कि पहले 10-20 रुपए किलो मिलता था, उसकी कीमत 100 रुपए प्रति किलो के पार चली गई है. वहीं दूसरी तरफ, होलसेल मार्केट में टमाटर 65-70 रुपए प्रति किलो मिल रहे हैं जबकि यही एक हफ्ते पहले 30-35 प्रति किलो में बिक रहे थे. इसी तरह रिटेल मार्केट में टमाटर की कीमत तकरीबन 40-50 रुपए किलो थी. इसका मतलब की टमाटर के रेट दोगुने बढ़ गए हैं. 

मई के महीने में उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र सहित कई राज्य ऐसे थे जहां टमाटर 2-5 रुपए प्रति किलो भी बिक रहा था. हैरान करने वाली बात यह है कि एक महीने में ही टमाटर की कीमत 1900% बढ़ गई है. 

Tomato Latest Price Hike News in Hindi: टमाटर के बढ़े भाव! 

दिल्ली में टमाटर की कीमत 70 से 100 रुपए प्रति किलो बताई जा रही है जबकि मध्य प्रदेश की मार्केट में टमाटर 80 से लेकर 100 रुपए बिक रहा है. इसी तरह उत्तर प्रदेश में टमाटर 80 से 100 रुपए, राजस्थान में 90 से 110 और पंजाब में 60 से 80 रुपए की कीमत पर बिक रहा है. 

Tomato Latest Price Hike News in Hindi: टमाटर की कीमत में बढ़ोतरी के कारण?

- कई ऐसे राज्य हैं जहां भारी बारिश के कारण टमाटर की फसल नुकसानी गई हैं. 
- कुछ इलाकों में भीषण गर्मी देखने को मिल रही है. यह कारण है कि उत्पादन में भी गिरावट देखने को मिली है. 
- इसी तरह एक कारण यह बताया जा रहा है कि जो पड़ोसी राज्य हैं वहां से पर्याप्त मात्रा में टमाटर की आपूर्ति नहीं हो रही है. 
- कई इलाकों में इस साल टमाटर की बुआई पिछले साल के मुकाबले काफी कम बताई जा रही है. 

कब तक देखने को मिल सकती है टमाटर के दाम में गिरावट?

उम्मीद लगाईं जा रही है कि टमाटर की नई फसल के साथ लगभग 1 से 2 महीने में टमाटर के दाम में गिरावट आ सकती है. 

Trending news