Chandigarh Vande Bharat Train: फिलहाल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अंबाला मंडल के अंतर्गत तीन रूटों पर चलाई जा रही है.
Trending Photos
Chandigarh Vande Bharat Train News in Hindi: उत्तर रेलवे अंबाला डिवीजन चंडीगढ़ द्वारा एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने की तैयारी की जा रही है. बता दें कि इस बार चंडीगढ़ और राजस्थान के जयपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की योजना बनाई जा रही है. (Chandigarh Jaipur Vande Bharat News) हालांकि, उत्तर रेलवे अंबाला मंडल के एक अधिकारी का कहना है कि फिलहाल उनको इस बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है, लेकिन ऐसी चर्चा चल रही है.
इस दौरान कई रिपोर्ट्स में भी बताया जा रहा है कि उत्तर रेलवे चंडीगढ़-जयपुर के बीच सीधी वंदे भारत चलाने की तैयारी कर रहा है और यह भी माना जा रहा है कि रेलवे बोर्ड इसे मंजूरी दे सकता है. अब तक 3 वंदे भारत ट्रेनें अंबाला डिवीजन से होकर गुजरती हैं.
अभी इन रूटों पर चलती है वंदे भारत!
फिलहाल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अंबाला मंडल के अंतर्गत तीन रूटों पर चलाई जा रही है. यह ट्रेन यहां से अंबाला होते हुए दिल्ली-कटरा रूट पर चलती है, और दूसरी तरफ अंब अंदौरा-अंबाला-नई दिल्ली और नई दिल्ली-चंडीगढ़-ऊना हिमाचल प्रदेश से संचालित होती हैं. यह ट्रेनें अंबाला और चंडीगढ़ से होकर जाती हैं और इनमें यात्रियों की संख्या भी लगभग 100 फीसदी के आसपास ही रहती है.
फिलहाल चर्चा के स्तर पर है चंडीगढ़-जयपुर वंदे भारत!
रेलवे अधिकारी ने बताया कि चंडीगढ़-जयपुर वंदे भारत ट्रेन अभी विचाराधीन है केवल चर्चा के स्तर पर है. उनका कहना है कि अभी फिलहाल अंबाला डिवीजन में चल रही तीन वंदे भारत एक्सप्रेस को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि वंदे भारत को चंडीगढ़-जयपुर रूट पर भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल सकता है. (Chandigarh Jaipur Vande Bharat News)
अभी चंडीगढ़-जयपुर के बीच कितनी ट्रेनें चल रही हैं?
गौरतलब है कि चंडीगढ़ और जयपुर के बीच फिलहाल अभी सिर्फ दो ट्रेनें चल रही हैं — एक तो गरीब रथ एक्सप्रेस और दौलतपुर चौक-साबरमती बीजी एक्सप्रेस. ऐसे में इस रूट पर एक नई ट्रेन, ख़ास कर कि वंदे भारत, के शुरू होने से यात्रियों को नया अनुभव भी मिलेगा और साथ में यात्रा का समय भी कम हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में सुरक्षा मानदंडों के उल्लंघन के लिए 21 बांध प्रबंधनों के खिलाफ होगी कार्रवाई
(For more news apart from Chandigarh Vande Bharat Train News in Hindi, stay tuned to Zee PHH)