नगरपालिका का 70 लाख किराया लंबित, डिफाल्टर किराएदारों को जारी लीगल नोटिस
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1242471

नगरपालिका का 70 लाख किराया लंबित, डिफाल्टर किराएदारों को जारी लीगल नोटिस

नगर परिषद का पिछले लंबे समय से करीब एक करोड़ किराया लंबित था जिसमें से 30 लाख के करीब किराया वसूला जा चुका है. लेकिन अभी भी 70 लाख के करीब किराया लंबित पड़ा है.

photo

नाहन: नगर परिषद नाहन ने डिफाल्टर दुकानदारों से अपना 70 लाख लंबित किराया वसूलने के लिए शहर के 47 दुकानदारों को लीगल नोटिस जारी किए हैं. अगर एक माह के भीतर किराया जमा नही किया गया तो इन दुकानदारों के खिलाफ बेदखली के तहत कार्रवाई की जाएगी.

नगर परिषद नाहन के कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार तोमर ने बताया कि नगर परिषद का पिछले लंबे समय से करीब एक करोड़ किराया लंबित था जिसमें से 30 लाख के करीब किराया वसूला जा चुका है. लेकिन अभी भी 70 लाख के करीब किराया लंबित पड़ा है.

उन्होंने बताया कि शहर के 47 दुकानदार ऐसे हैं जिनसे नगर पालिका ने 70 लाख किराया वसूल करना है. इन सभी दुकानदारों को नगर पालिका की ओर से लीगल नोटिस जारी किए गए हैं जिसमें 1 माह के भीतर किराया जमा कराने की बात कही गई है. यदि ये दुकानदार एक माह के भीतर किराया जमा नहीं करवाते हैं तो उनके खिलाफ बेदखली के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

Trending news