Himachal Election: कांगड़ा कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा: जो BJP कहती है कि हवा है..अब वो हवा नहीं है, हवा निकल रही है
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2233095

Himachal Election: कांगड़ा कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा: जो BJP कहती है कि हवा है..अब वो हवा नहीं है, हवा निकल रही है

Kangra Lok Sabha Seat: कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा ने आज से लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार शुरू किया. 

Himachal Election: कांगड़ा कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा: जो BJP कहती है कि हवा है..अब वो हवा नहीं है, हवा निकल रही है

Dharamshala News: कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा ने लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार शुरू किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं यहां चुनाव को आया हूं.  कांगड़ा और चंबा में बचपन से रहता आता रहा हूं. जब छोटा था तो हर नवरात्र पर माता पिता कांगड़ा मंदिर और ज्वालाजी मंदिर लेकर आते थे.  कांगड़ा चंबा की ऐसी कोई जगह नहीं है, जिसका मैंने सफर नहीं किया है. मैं 52 साल से कांग्रेस में हूं, मुझे टिकट देने के लिए मैं कांग्रेस आलाकमान का आभारी हूं. 

Lok Sabha Election: राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी ने शिमला सीट के लिए उम्मीदवार का किया ऐलान, कांग्रेस और BJP को देगी टक्कर

आनंद शर्मा ने कहा की पूर्व में कांग्रेस ने मुझे केंद्रीय मंत्री बनाया था. उस समय भी हमने हिमाचल के लिए काफी काम किया है. उन्होंने कहा कि शिमला मेरी जन्मभूमि है. कर्म भूमि हिमाचल और पूरा देश रहा है. पूर्व में केंद्रीय मंत्री रहते हुए हिमाचल में कई संस्थान खोले गए हैं. 

कांग्रेस सत्ता में आती है, तो पीएम कौन होगा के सवाल पर आनंद शर्मा ने कहा कि पहले सरकार तो बनने दें. आनंद शर्मा ने कहा कि जो कहते हैं कि हवा है, अब वो हवा नहीं है. हवा निकल रही है. लोगों के सामने मुद्दे हैं, ज्वलंत समस्याएं है, बेरोजगारी है, युवाओं के सामने पहाड़ जैसी जिंदगी सामने है,  खोखले दावे हैं, जमीनी हकीकत क्या है, महंगाई चरम पर है.  अग्निवीर योजना युवाओं के साथ धोखा है. हमारा वचन है की हम अग्निविर योजना को खत्म करेंगे. 

जानकारी के लिए बता दें, कांग्रेस के प्रत्याशी आनंद शर्मा के सामने भाजपा के राजीव भारद्वाज चुनावी मैदान में हैं. 

रिपोर्ट- विपिन कुमार, धर्मशाला

Trending news