Himachal Congress: कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा ने हमीरपुर लोकसभा सीट से भरा नामांकन, CM सुक्खू रहे मौजूद
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2242466

Himachal Congress: कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा ने हमीरपुर लोकसभा सीट से भरा नामांकन, CM सुक्खू रहे मौजूद

Hamirpur Lok Sabha Election: शुक्रवार को कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा ने हमीरपुर लोकसभा सीट से अपना नामांकन भरा. इस दौरान मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू मौजूद रहे. 

Himachal Congress: कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा ने हमीरपुर लोकसभा सीट से भरा नामांकन, CM सुक्खू रहे मौजूद

Hamirpur Lok Sabha Seat Chunav: हमीरपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा ने शुक्रवार को नामांकन भरा. इस दौरान मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू और  कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और कांग्रेस नेता राम लाल ठाकुर भी मौजूद रहे.  इसके बाद कांग्रेस ने हमीरपुर के पुलिस ग्रांउड में एक विशाल रैली का आयोजन किया.

Yamunotri Dham: अक्षय तृतीया पर खुले यमुनोत्री धाम के कपाट, घर बैठे करें दर्शन

नामांकन के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि गुरुवार को मंडी से विक्रमादित्य और कांगडा से आनंद शर्मा ने नामांकन भरा है. वहीं, आज हमीरपुर से भी हमने नामांकन भर दिया. पार्टी ने इस सीट से एक ऐसे नेता को टिकट दिया है, जो एनएसयूआई और कांग्रेस से होता हुआ. यहां पहुंचा है. एक साधारण परिवार से जुड़ा व्यक्ति, जो आम आदमी की समस्याओं को सुनकर विधायक भी बना और हमें आशा है कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की जनता 26 साल के बाद कांग्रेस के प्रत्यासी के पक्ष में मत करेगी. 

इस अवसर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने सशक्त उम्मीदवार को यहां से टिकट दिया है. इसके लिए वे इनको बधाई देते हैं. तथा इन्होंने आज नामांकन भरा . वे जनता से अपील करती हैं कि वे इन्हें भारी मतों से इनके पक्ष में वोट करें. 

इस असवर सतपाल रायजादा ने कहा कि उन्हें सबके समर्थन का फायदा मिल रहा है. वे निश्चित तौर पर सीट भी जीतेंगे.  उन्होंने कहा साढ़े 16 साल से अनुराग जी यहां से हैं. चार बार वे जीते हैं तथा जनता में रोष है कि वे जनता तक नहीं पहुंचे. उन्होंने संसद में हिमाचल की आवाज नहीं उठाई. वे हमेशा गांधी परिवार को कोसते और नमो-नमो करते नजर आए हैं. उनसे जनता का प्रश्न है कि जब वे यहां से जीतकर गए तो उन्होंने हिमाचल के हितों की रक्षा क्यों नहीं की. 

रिपोर्ट- अरविंदर सिंह, हमीरपुर 

Trending news