Himachal News: हिमाचल में आपदा प्रभावितों को बड़ी राहत, आंशिक घर नुकसान होने पर भी मिलेगा 1 लाख रुपये!
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1784108

Himachal News: हिमाचल में आपदा प्रभावितों को बड़ी राहत, आंशिक घर नुकसान होने पर भी मिलेगा 1 लाख रुपये!

Himachal Flood Relief News: हिमाचल प्रदेश में आपदा प्रभावितों की मुआवजा राशि में बढ़ोतरी की गई है. जानकारी के अनुसार अब आंशिक घर नुकसान होने पर भी लोगों को 1 लाख रुपये मिलेगा . 

Himachal News: हिमाचल में आपदा प्रभावितों को बड़ी राहत, आंशिक घर नुकसान होने पर भी मिलेगा 1 लाख रुपये!

Sukhvinder Sukhu Latest Update on Flood: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में राज्य सरकार ने आपदा प्रभावितों को बड़ी राहत प्रदान करते हुए मुआवजे की राशि में बढ़ोतरी करने की अधिसूचना जारी कर दी है.  इस अधिसूचना के तहत 7 जुलाई, 2023 से 15 जुलाई, 2023 के दौरान आई बाढ़, बादल फटने और भूस्खलन से प्रभावित हुए परिवारों को विशेष राहत पैकेज के अन्तर्गत आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. 

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले राहत मैनुअल के तहत पक्के घर को आंशिक क्षति पर 12,500 रुपये तथा कच्चे मकान को आंशिक नुकसान होने पर 10 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती थी.  वर्तमान प्रदेश सरकार ने अभूतपूर्व त्रासदी को देखते हुए इसे बढ़ाकर एक लाख रूपये कर दिया है. 

उन्होंने कहा कि दुकानों और ढाबों को नुकसान होने पर पहले सिर्फ सामान की एवज़ में 10 हजार रुपये की मामूली आर्थिक सहायता मिलती थी, जिसे राज्य सरकार ने दस गुणा बढ़ाकर एक लाख रूपये कर दिया है. 

इसके अलावा किरायेदार के सामान को नुकसान होने पर पहले 25 हजार रुपये की मदद दी जाती थी, जिसे दोगुना करके 50 हजार रुपये कर दिया गया है.  वहीं कृषि और बागवानी योग्य भूमि में बाढ़ से सिल्ट आने पर पहले जहां लगभग 1400 रूपये प्रति बीघा मुआवजा दिया जाता था.  इसे भी बढ़ाकर 5,000 रुपये प्रति बीघा कर दिया गया है. 

इसके साथ ही कृषि और बागवानी योग्य भूमि को क्षति होने पर पहले 3,600 रूपये प्रति बीघा की आर्थिक सहायता दी जाती थी, जिसे बढ़ाकर 10 हजार रुपये प्रति बीघा कर दिया गया है. 

सीएम ने कहा कि प्राकृतिक आपदा में किसानों व बागवानों की फसल को नुकसान होने पर 300 से 500 रुपये प्रति बीघा मुआवजा प्रदान किया जाता था. उसे बढ़ाकर 2,000 रुपये प्रति बीघा कर दिया है. 

वर्तमान राज्य सरकार ने गाय, भैंस तथा अन्य दुधारू पशुओं की जान जाने पर 55 हजार रुपये प्रति पशु की आर्थिक सहायता दी जाएगी, जो पहले 37,500 रुपये थी.  भेड़, बकरी और सुअर की जान जाने पर मिलने वाली आर्थिक मदद को 4,000 रुपये से बढ़ाकर 6,000 रुपये कर दिया गया है.  साथ ही पहले यह मुआवजा अधिकतम 30 भेड़, बकरी और सुअर के लिए ही दिया जाता था, लेकिन राज्य सरकार ने इस शर्त को भी खत्म कर दिया है. 

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार मानवीय संवेदनाओं को ध्यान में रखकर काम कर रही है और हिमाचल प्रदेश के इतिहास में मुआवजा राशि को पहली बार इतना अधिक बढ़ाया गया है.  उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आपदा प्रभावितों के दुःख-दर्द से भली-भांति परिचित है.  राज्य सरकार सभी प्रभावितों के साथ खड़ी है और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है. 

Trending news