Chamba Weather Update: हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण राज्य को लगभग 8,000 करोड़ रुपये तक का नुकसान हो सकता है.
Trending Photos
Himachal Pradesh's Chamba Weather Update news in Hindi: हिमाचल प्रदेश में बादलों का साया बरकार है और चंबा जिले के लिए मौसम विभाग द्वारा बारिश की चेतावनी जारी की जा चुकी है. ऐस में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा नागरिकों के लिए एक एडवाइजरी जारी की गई है.
एडवाइजरी के मुताबिक लोगों को पहाड़ी इलाकों, भूस्खलन व भारी बारिश वाले स्थानों पर न जाने की और खराब मौसम के बीच ट्रैकिंग न करने सलाह दी गई है. इसी तरह बिजली गिरने की स्थिति में, कम से कम अगले 30 मिनट तक घर के अंदर रहने की सलाह दी गई है और यह भी कहा है कि नदी क्षेत्रों का दौरा न किया जाए.
बता दें की 24 जून से राज्य में मानसून में हुई बारिश के कारण शनिवार तक कुल 154 लोगों की जान चली गई और हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एचपीएसडीएमए) का कहना है कि मानसून की शुरुआत से अब तक 15 लोग लापता हैं और 187 लोग घायल हुए हैं.
इस दौरान हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन को देखते हुए, हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल द्वारा ब्यास नदी के किनारे खोए हुए लोगों की तलाश की जा रही है.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण अचानक बाढ़ और भूस्खलन देखने को मिले. हाल ही में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी कहा कि राज्य ने पिछले 75 वर्षों में सबसे भीषण बारिश और बाढ़ आपदाओं का सामना किया है और इससे राज्य को लगभग 8,000 करोड़ रुपये तक का नुकसान हो सकता है.