Himachal Pradesh Diesel Price Hike: हिमाचल प्रदेश में कुदरत और महंगाई की मार एक साथ! महंगा हुआ डीजल
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1780504

Himachal Pradesh Diesel Price Hike: हिमाचल प्रदेश में कुदरत और महंगाई की मार एक साथ! महंगा हुआ डीजल

Himachal Pradesh news in Hindi: ऐसा पहली बार हुआ है कि हिमाचल प्रदेश में एक साल में दो बार डीज़ल पर VAT बढ़ाया हो. 

Himachal Pradesh Diesel Price Hike: हिमाचल प्रदेश में कुदरत और महंगाई की मार एक साथ! महंगा हुआ डीजल

Himachal Pradesh Diesel Price VAT Hike news in Hindi: हिमाचल प्रदेश पर जहां हाल ही में कुदरत की मार पड़ी है वहीं अब लोगों पर महंगाई की मार भी पड़ी है क्योंकि प्रदेश सरकार द्वारा एक साल में दूसरी बार डीजल महंगा कर दिया गया है. 

ऐसा पहली बार हुआ है कि हिमाचल प्रदेश में एक साल में दो बार डीज़ल पर VAT बढ़ाया हो. 

हिमाचल प्रदेश में जहां लोग हाल ही में हुई भारी बारिश की तबाही से उबरने की कोशिश कर रहे हैं, वहां लोगों को अब महंगाई का सामना करना पड़ रहा है.  बता दें की प्रदेश की जनता को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा झटका मिला है क्योंकि राज्य में डीजल प्रति लीटर तीन रुपए महंगा हो गया है. 

इसके तहत अब डीजल के ऊपर प्रति लीटर 7 रुपए 40 पैसे की जगह 10 रुपए 40 पैसे वैट लगेगा और अब जारी किये गए आदेश के मुताबिक 13.9 फीसदी या 10 रुपए 40 पैसे प्रति लीटर वैट वसूला जाएगा. 

fallback

गौरतलब है की इससे पहले हिमाचल प्रदेश की इसी सरकार सत्ता में आते ही 7 जनवरी, 2023 को डीजल पर वैट (3 रुपए) बढ़ाया था. इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश में डीजल अब करीब 90 लीटर तक पहुंच गया है और इसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा. 

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जब 7 जनवरी को डीजल पर तीन रुपए वैट बढ़ाया था तब उन्होंने कहा था कि पूर्व भाजपा सरकार प्रदेश पर कर्ज का बोझ छोड़ कर गई है और ऐसे में प्रदेश की आर्थिक स्थिति को देखते हुए यह फैसला लिया गया था. 

यह भी पढ़ें: Himachal Pradesh Weather Today: हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में बारिश, मौसम विभाग द्वारा येलो अलर्ट जारी

(For more news apart from Himachal Pradesh Diesel Price VAT Hike news in Hindi, stay tuned to Zee PHH)

 

 

Trending news