Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में जुलाई के महीने में हुई बारिश ने तोड़े कई दशकों के रिकॉर्ड!
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1805305

Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में जुलाई के महीने में हुई बारिश ने तोड़े कई दशकों के रिकॉर्ड!

Himachal Pradesh Weather news in Hindi: गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में हुई भारी बारिश की वजह से सबसे ज्यादा मंडी और कुल्लू जिले प्रभावित हुए हैं. 

Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में जुलाई के महीने में हुई बारिश ने तोड़े कई दशकों के रिकॉर्ड!

Himachal Pradesh Weather, Rainfall Data July 2023 News in Hindi: हिमाचल प्रदेश में इस साल जुलाई के महीने में भारी बारिश का तांडव देखने को मिला और इस साल इस जुलाई के महीने में कई दशकों के रिकॉर्ड भी टूटे. प्रदेश में एक से 31 जुलाई तक 255.9 मिलीमीटर बारिश होती है, लेकिन इस बार 437.5 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है, जो नॉर्मल से 71 प्रतिशत ज्यादा है।

मिली जानकारी के मुताबिक सिरमौर जिले में सबसे ज्यादा 1097.5 एमएम की बारिश दर्ज की गई जो कि आज तक की रिकॉर्ड बारिश है. इससे पहले सिरमौर में साल 2010 में 843.2 एमएम बारिश दर्ज की गई थी. वहीं सोलन जिले में 735 एमएम बारिश दर्ज की गई, जबकि आज से पहले यहां कभी इतनी बारिश नहीं हुई. सोलन में भी 2010 में 488 एमएम बारिश दर्ज की गई थी. 

वहीं बात अगर शिमला जिले की करें तो यहां जुलाई के महीने में 584 एमएम बारिश दर्ज की गई है जो कि 18 साल में सबसे ज्यादा है क्योंकि यहां इससे पहले 2005 में 723 एमएम बारिश दर्ज की गई थी. 

अब बात करते हैं बाकी जिलों की. बता दें कि कांगड़ा में 654 एमएम, बिलासपुर में 459 एमएम, चंबा में 484 एमएम, हमीरपुर में 479 एमएम, किन्नौर में 197 एमएम, कुल्लू में 476 एमएम, लाहौल स्पीति में 156 एमएम, और ऊना में 410 एमएम बारिश दर्ज की गई.  

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में हुई भारी बारिश की वजह से सबसे ज्यादा मंडी और कुल्लू जिले प्रभावित हुए हैं, जबकि बीते 8-10 दिनों में शिमला में ज्यादा तबाही देखने को मिली है. अगर शिमला के बारे में खुल कर बात की जाए तो जिले के कोटगढ़, बलसन, सैंज, जुब्बल, खनेटी, खड़ाहन व रोहड़ू इलाकों में काफी तबाही देखने को मिली है. 

यह भी पढ़ें: Himachal Pradesh News: 'कांग्रेस को उतावला होने की जरूरत नहीं राष्ट्रीय आपदा का फंड नियमों के मुताबिक मिलेगा'

(For more news apart from Himachal Pradesh Weather, Rainfall Data July 2023 News in Hindi, stay tuned to Zee PHH)

 

 

Trending news