Himachal Pradesh में हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचेंगी केंद्रीय टीम, इन जिलों का करेंगी आंकलन
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1785969

Himachal Pradesh में हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचेंगी केंद्रीय टीम, इन जिलों का करेंगी आंकलन

हिमाचल प्रदेश में इन दिनों बारिश ने तबाही मचाई हुई है. प्रदेशभर में भारी बारिश के कारण जगह-जगह लैंडस्लाइड हो रहे हैं. इस समय राज्य में काफी नुकसान हुआ है.

Himachal Pradesh में हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचेंगी केंद्रीय टीम, इन जिलों का करेंगी आंकलन

Himachal Pradesh Weather News: हिमाचल प्रदेश में इन दिनों बारिश ने तबाही मचाई हुई है. प्रदेशभर में भारी बारिश के कारण जगह-जगह लैंडस्लाइड हो रहे हैं. इस समय राज्य में काफी नुकसान हुआ है. ऐसे में कई राजनीतिक पार्टियों के नेता यहां पहुंचकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं और बाढ़ पीड़ितों को हर संभव मदद का आश्वासन दे रहे हैं. इस बीच आज केंद्रीय टीम प्रदेश में हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचेंगी.    

बता दें, चार सदस्यों वाली एक केंद्रीय टीम मंडी, कुल्लू और मनाली जाएगी जबकि दूसरी टीम सोलन, शिमला और किन्नौर में हुए नुकसान का आंकलन करने पहुंचेगी. इस दौरान टीम के साथ HPAS निशांत ठाकुर भी मौजूर रहेंगे. केंद्रीय टीम के साथ नोडल ऑफिसर भी रहेंगे. वहीं, ओंकार शर्मा ने बताया कि फील्ड पर जायजा लेने के बाद 21 जुलाई की शाम दोनों टीमें शिमला पहुंचेंगी. 

WATCH LIVE TV

Trending news