Himachal weather update: 13 और 14 मई तक हिमाचल में फिर पलटेगा मौसम, येलो अलर्ट जारी
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1689422

Himachal weather update: 13 और 14 मई तक हिमाचल में फिर पलटेगा मौसम, येलो अलर्ट जारी

Himachal Weather Update:

Himachal weather update: 13 और 14 मई तक हिमाचल में फिर पलटेगा मौसम, येलो अलर्ट जारी

Himachal Weather Update: मई महीने की 10 तारीख हो चुकी है, लेकिन अभी भी देश के कुछ प्रदेश में मौसम ठंडा ही नजर आ रहा है. कभी बारिश हो रही है, तो कभी धूप निकल जा रही है. वहीं, हिमाचल की बात करें, तो यहां भी मौसम कभी खराब, तो कभी ठीक रह रहा है. 

Activa: होंडा कंपनी कर रही है बड़ा बदलाव, बाजार में नहीं आएगा एक्टिवा 7G!

हालांकि मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के सभी क्षेत्रों में गुरुवार और शुक्रवार को मौसम साफ रहेगा, लेकिन 13 और 14 मई को कुछ क्षेत्रों में बारिश के अलावा अंधड़ चलने का येलो अलर्ट जारी हुआ है. 

जानकारी के अनुसार, 12 मई की रात से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम बदलने का पूर्वानुमान है. ऐसे में फिर से मौसम बदल सकता है और तापमान में गिरावट हो सकती है. 

Twitter: ट्विटर पर अब यूजर्स कर सकेंगे Voice एंड Video call कॉल, एलन मस्क ने किया ऐलान

वहीं, बुधवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश भर में धूप खिली.  ऊना में अधिकतम पारा 36.6 डिग्री दर्ज हुआ.  मंगलवार के मुकाबले बुधवार को प्रदेश के अधिकतम तापमान में  चार डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज हुई.  कांगड़ा, बिलासपुर, मंडी, हमीरपुर, सुंदरनगर और धौलाकुआं का अधिकतम तापमान 30 डिग्री पार हो गया है. 

जैसे में मौसम साफ हुआ वैसे ही सैलानी बर्फ के दीदार को अटल टनल रोहतांग और सिस्सू पहुंचे. बता दें, कुल्लू और लाहौल में बर्फबारी के बाद बंद 25 रूटों को निगम ने फिर से खोल दिया. ऐसे में फिर से बस सेवाएं शुरू हो गई. 

Trending news