Himachal Weather Update: हिमाचल में बढ़ी गर्मी, तापमान में आया 5 डिग्री का उछाल
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1731225

Himachal Weather Update: हिमाचल में बढ़ी गर्मी, तापमान में आया 5 डिग्री का उछाल

Himachal Weather Update: हिमाचल में मौसम में बदलाव देखा गया है. हिमाचल में दो दिन की धूप के बाद राज्य के जिलों में गर्मी का एहसास होने लगा है. 

Himachal Weather Update: हिमाचल में बढ़ी गर्मी, तापमान में आया 5 डिग्री का उछाल

Himachal Weather Update: हिमाचल पिछले एक महीने से गर्मी के मौसम में ठंड ने कब्जा जमा रखा था. लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी ने राज्य में ठंड बढ़ा दी थी. वहीं, अब मौसम में बदलाव देखा गया है. हिमाचल में दो दिन की धूप के बाद राज्य के जिलों में गर्मी का एहसास होने लगा है. 

Adipurush: आखिर क्यों रणबीर कपूर खरीद रहें हैं फिल्म 'आदिपुरुष' की 10 हजार टिकट? जानें वजह

जून में पहली बार राज्य के 12 शहरों का तापमान 30 डिग्री पार हुआ है.  बीते 24 घंटे के दौरान ऊना का अधिकतम तापमान सबसे ज्यादा 36.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. इसके साथ ही सभी शहरों के तापमान में 5 डिग्री तक का उछाल आया है.  

मौसम विज्ञान केंद्र, शिमला के अनुसार, अगले दो दिन मौसम साफ रहेगा, लेकिन 12 जून से वेस्टर्न डिस्टरबेंस फिर सक्रिय होगा. यानी की प्रदेश में 12 जून से फिर से बारिश होने की संभावना है. जिसके लिए विभाग ने राज्य में बारिश को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया. ऐसे में एक बार फिर से ठंडक बढ़ेगी. 

Miss World 2023: तीन दशकों के बाद भारत में होगा मिस वर्ल्ड 2023 का आयोजन, जानें पूरी डिटेल

वहीं गर्मियों की छुट्टियों के कारण लोग हिमाचल जाना पसंद कर रहे हैं.  अटल टनल काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. वहीं, बर्फबारी सबसे खास वजह रही, जिसके वजह से मई में रिकॉर्ड टूरिस्ट यहां पहुंचे.  

Trending news